गरीबो के लिए बाइक की कीमत में लॉन्च हुई न्यू मॉडल नैनो कार, मिलेगी 35 Kmpl की तगड़ी माइलेज
TATA Nano :- टाटा की तरफ से आने वाली एक और बेहतरीन गाड़ी जिसको भारतीय बाजार में एक सबसे कम बजट में आने वाली फोर व्हीलर गाड़ी के रूप से बनाया गया है। इस गाड़ी का नाम टाटा नैनो है इसमें आपको बहुत से बेहतरीन फीचर और सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। वही बात करी जाए तो इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन विकल्प देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में एक बेहतरीन गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए यह जीत की ओर से भी डिटेल दी गई है।
TATA Nano Feature
टाटा की तरफ से आने वाली इस नैनों के फीचर्स सुविधा के बारे में देखा जाए तो इसमें आपको कहीं बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इसके इंटीरियर में आपको एक अच्छा फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ में एयर कंडीशनर की सुविधा बेहतरीन चार सीट, पावर स्टीयरिंग की सुविधा पावर विंडो फ्रंट एयर कंडीशनर की सुविधा साइड प्रोफाइल में व्हील्स लवर्स इस गाड़ी के आगे इसी तरह पहले दी और फोग लाइट जैसे सुविधा भी आपको देखने को मिल जाती है।
TATA Nano Engine
टाटा की तरफ से आने वाली इस नैनो के इंजन की बात करी जाए तो यह मार्केट में पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन विकल्प के साथ में आती है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 624 सीसी पेट्रोल इंजन का इसमें इस्तमाल किया जाता है और यह इंजन 37 बीएचपी की पावर के साथ और 51Nm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके दे देता है। वही बात करे इसके गियर की तो इसमें 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स की सुविधा दी जाति है। वही बात करें इस गाड़ी के सीएनजी इंजन में आपको 624 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वही बात करी जाए तो यह टाटा नैनो भी आपको एक अच्छा खास है परफॉर्मेंस भी निकाल कर दे देती है।
TATA Nano Price
टाटा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के कीमत की बात करी जाए तो यह भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कलर ऑप्शन और वेरिएंट के साथ में आती है। इस गाड़ी की पहले पेट्रोल वेरिएंट की कीमत दिल्ली के हिसाब से 2.36 लाख रुपया से हो जाति है। इस कार के दूसरे वेरिएंट की कीमत 2.72 लाख रुपया है। वही यह साड़ी मार्केट में सीएनजी में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में आती है जिसकी कीमत 2.97 लाख रुपया है। साथ ही बात करी जाए तो इस गाड़ी का लाल कलर एक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध कलर है जिसको युवा द्वारा पसंद किया जाता है।
TATA Nano Mileage
टाटा की तरफ से आने वाली इस नैनो की माइलेज की बात करें तो टाटा कंपनी ने यह सब दावा किया की यह आपको 21 किलोमीटर तक का माइलेज पेट्रोल वेरिएंट में दे सकती है और सीएनजी में यह आपको 32 तक का माइलेज देने में सक्षम है।