जल्द मार्केट मे आने जा रहा है पांच हजार रुपये का नया नोट, रिजर्व बैंक ने जारी किया अपडेट
5000 New Note: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही पांच हजार का चमचमाता नोट जारी करने वाला है. जब से लोगों ने इस खबर को सुना है, वे सच में हैरान हो गए है. क्योंकि आरबीआई ने हाल ही में दो हजार रुपये के नोट वापस ले लिए हैं. ऐसे में पांच हजार का नया नोट जारी करना लोगों को परेशान कर रहा है.
सोशल मीडिया पर प्रचलित इस खबर से लोग जिज्ञासु हो गए हैं. बता दें, वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा नोट 500 का है. इसके अलावा, 200, 100, 50, 50 और 10 रुपये के नोट भारत में प्रचलित है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर से व्यापारी वर्ग और बड़ा लेनदेन करने वाले लोगों के बीच चर्चाएं शुरु हो गई है.
5000 New Note: आजादी के बाद 10 हजार रुपये का नोट भी हुआ था जारी
बता दें, देश की आजादी के बाद पांच हजार और 10 हजार रुपये के नोट जारी किए गए थे. 1954 में एक हजार रुपये के नोट जारी हुए थे. साल 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने एक हजार, पांच हजार और 10 हजार रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया है. भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने ये फैसला किया था. आकाशवाणि से सरकार ने ये घोषणा की थी.
5000 New Note: खबर पूरी तरह से फर्जी है
न्यूजनेशन आपको बता रहा है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा एकदम फर्जी है. आरबीआई ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है. यह खबर पूरी तरह से झूठी है. इसका कोई आधार नहीं है.