खेती बाड़ीमंडी भाव

नोटिस जारी: गेहूं खरीद के मापदंडो में छूट मिलने से किसानों के चेहरे खिले, अब हरियाणा में एक- एक दाने की होगी खरीद

चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस ओलावृष्टि से फसलें काफी प्रभावित हुई है. लेकिन नष्ट हुई फ़सल की मार झेल रहें किसानों कों सरकार की तरफ से राहत प्रदान की गई है. गेहूं खरीद को लेकर Center Government की तरफ से नया परिपत्र जारी किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mandi

सीएम ने केंद्र को भेजी थी जानकारी

गौरतलब है कि बारिश के कारण गेहूं की फसल के दाने काले हो गये थे तथा उसकी चमक भी कम हो गई थी. ऐसे में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)  पर गेहूं की बिक्री को लेकर समस्या बनी हुई थी. लेकिन सरकार की तरफ से इसका समाधान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार को बारिश- ओलावृष्टि से हुए फसलों की हानि की सूचना केंद्र सरकार को भेजी थी. साथ ही, केंद्र को Letter लिखकर गेहूं की खरीद में मानदंडो में छूट की मांग की थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार ने गेहूं खरीद की शर्तों में ढील देने का ऐलान करते हुए किसानों के हित में फैसला किया है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्र सरकार का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने Tweet के जरिए इस बारे में जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की तरफ से उनकी मांग मान ली गई है तथा इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है. यह सारी जानकारी DPR Haryana के माध्यम से साझा की गई है.

केंद्र सरकार ने जारी किया परिपत्र 

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले मंत्री से Telephone पर बात की और केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि सरकार गेंहू की खरीद मानदंडों में छूट प्रदान करेगी. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने इस आशय का परिपत्र जारी किया है. केन्द्र सरकार की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद के समय मानदंडों में छूट देने के बाद अब राज्य में सरकारी Agencies 80% तक लस्टर लॉस वाली गेहूं की खरीद कर पाएंगी.

खरीदा जाएगा एक-एक दाना 

गेहूं खरीद में लगे विभागीय अधिकारियों को सरकार की तरफ से नए नियमानुसार खरीद के Order दे दिए गए हैं. साथ ही हिदायत भी दी गई है कि प्रदेश की हर मंडी में सुचारु खरीद के व्यवस्थाओं में कोई भी कोताही नहीं हो. जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. CM का कहना है कि अन्नदाता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी तथा मंडियों में उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button