चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस ओलावृष्टि से फसलें काफी प्रभावित हुई है. लेकिन नष्ट हुई फ़सल की मार झेल रहें किसानों कों सरकार की तरफ से राहत प्रदान की गई है. गेहूं खरीद को लेकर Center Government की तरफ से नया परिपत्र जारी किया गया है.
सीएम ने केंद्र को भेजी थी जानकारी
गौरतलब है कि बारिश के कारण गेहूं की फसल के दाने काले हो गये थे तथा उसकी चमक भी कम हो गई थी. ऐसे में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की बिक्री को लेकर समस्या बनी हुई थी. लेकिन सरकार की तरफ से इसका समाधान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार को बारिश- ओलावृष्टि से हुए फसलों की हानि की सूचना केंद्र सरकार को भेजी थी. साथ ही, केंद्र को Letter लिखकर गेहूं की खरीद में मानदंडो में छूट की मांग की थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार ने गेहूं खरीद की शर्तों में ढील देने का ऐलान करते हुए किसानों के हित में फैसला किया है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्र सरकार का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने Tweet के जरिए इस बारे में जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की तरफ से उनकी मांग मान ली गई है तथा इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है. यह सारी जानकारी DPR Haryana के माध्यम से साझा की गई है.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं की खरीद मानदंडों में छूट देने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लस्टर लॉस हो या टूटा गेहूं, एक-एक दाने की खरीद की जाएगी।#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 11, 2023
केंद्र सरकार ने जारी किया परिपत्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले मंत्री से Telephone पर बात की और केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि सरकार गेंहू की खरीद मानदंडों में छूट प्रदान करेगी. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने इस आशय का परिपत्र जारी किया है. केन्द्र सरकार की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद के समय मानदंडों में छूट देने के बाद अब राज्य में सरकारी Agencies 80% तक लस्टर लॉस वाली गेहूं की खरीद कर पाएंगी.
खरीदा जाएगा एक-एक दाना
गेहूं खरीद में लगे विभागीय अधिकारियों को सरकार की तरफ से नए नियमानुसार खरीद के Order दे दिए गए हैं. साथ ही हिदायत भी दी गई है कि प्रदेश की हर मंडी में सुचारु खरीद के व्यवस्थाओं में कोई भी कोताही नहीं हो. जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. CM का कहना है कि अन्नदाता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी तथा मंडियों में उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा.