नई दिल्लीफाइनेंस

New Rules: 1 मई से बदलेंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम, कम होंगे गैस के दाम भी?

नई दिल्ली :- हर महीने 1 तारीख को कई ऐसे नियमों में बदलाव देखने को मिलता है, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. महीने की पहली तारीख आते ही सभी की नजरें रसोई गैस सिलेंडर के दामों पर टिकी रहती है. इसके  साथ ही महीने की 1 तारीख को ही तेल कंपनियां भी अपनी कीमतों की समीक्षा करती है तथा Rates Update करती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gas

इन नियमों में होगा बदलाव

यदि पिछले महीने की बात की जाए तो Last Month 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं दूसरी तरफ 17 किलो वाले Commercial सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 अप्रैल को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50  रुपये की बड़ी कटौती भी की गई थी. इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि LPG सिलेंडरों के दाम फिर से बदल सकते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सीएनजी के दाम बदलेंगे

मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने रसोई घर में Use होने वाले CNG गैस सिलेंडरों के दामों की समीक्षा की जाएगी तथा इसके दामों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. केंद्र सरकार के एक नीतिगत फैसले के बाद अप्रैल में दिल्ली के साथ – साथ अन्य कई स्थानों पर भी CNG के दाम घटाए गए थे.

1 मई से होगा GST में बदलाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 मई 2023 से GST के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस नए नियम के अनुसार अब 100 करोड़ से ज्यादा Turnover वाले Business Man को अपनी ट्रांजैक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर Transaction के 7 दिन के अंदर ही Upload करनी होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि यदि समय सीमा के भीतर रसीद Upload नहीं की जाती है तो व्यापारी या कंपनी को जुर्माना भी देना पड़ेगा. 

ATM रखने वालों के लिए सूचना 

यदि आप का खाता भी Punjab National Bank में है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आने वाली 1 मई से PNB बैंक ने नया नियम बनाते हुए कहा है कि यदि कोई कस्टमर अपने Account में पर्याप्त धनराशि न होने पर ATM से Transaction करने का प्रयत्न करता है, तो उस पर ATM Transaction Charge लगाया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह चार्ज 10 रुपये Plus GST Price होगा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button