New Toll Tax System: नितिन गडकरी ने वाहन चालकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब इस नए सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स
नई दिल्ली, New Toll Tax System :- हाईवे पर चलने वाले लोगों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. यदि आप भी हाइवे पर टोल के लिए लाइन में लगते है तो अब आपको इसकी कोई जरूरत नहीं है. फास्टैग के बाद में सरकार ने टोल कलेक्शन के लिए एक और नया तरीका ढूंढ़ लिया है. सरकार अब जीपीएस टेक्नोलॉजी से टोल कलेक्शन (Toll Collection) करने की योजना बना रही है.
नहीं लगना होगा टोल प्लाजा की लंबी लाइन में
सरकार का कहना है कि अब टोल प्लाजा पर रुककर लंबी लाइन में लगने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही आपको जाम से भी काफी राहत मिल जाएगी. नया GPS टोल सिस्टम (GPS Toll System) आने के बाद में आपको हाइवे पर टोल प्लाजा नहीं दिखेंगे. सरकार पूरे देश में सभी हाइवे से टोल प्लाजा हटाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. सरकार आने वाले साल से Toll Tax वसूलने के लिए नया System लागू करने की तैयारी कर रही है.
जाम की समस्या से भी मिलेगी राहत
जानकारी के अनुसार , केंद्र सरकार अब हाइवे और एक्सप्रेसवे पर GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लगाने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अगले साल मार्च तक Highway और एक्सप्रेसवे पर GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू हो जाएगा. नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि GPS आधारित टोल सिस्टम लागू होने से हाइवेज़ पर लगने वाला जाम समाप्त जाएगा. इसके साथ ही गाड़ियों से उनके द्वारा तय की गई Actual दूरी के हिसाब ही टोल टैक्स लिया जाएगा.
नए सिस्टम से इस प्रकार कटेगा टोल
नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के कॉरिडोर पर सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट Complete हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों को रोके बिना ऑटोमेटिक टोल कलेक्शन (Automatic Toll Collection System) को सक्षम बनाने के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट (Automatic Number Plate) रिकॉगनाइजेशन सिस्टम की दो एक्सपेरिमेंटल Project भी शुरू किए गए है. इस नए जीपीएस टोल सिस्टम के अनुसार जैसे ही आप टोल प्लाजा पार करेंगे वैसे ही आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट Scan हो जाएगा. इसके बाद आपके Bank Account से टोल कलेक्शन कट जाएगा.