Viral Video: लड़की के अंडरगार्मेंट पहनकर सड़क पर निकला ये शख्स, लोगों ने बिकिनी देख बोली ये बात
मनोरंजन डेस्क :- आजकल हर कोई Social Media का इस्तेमाल करता है. आए दिन सोशल मीडिया (Viral Video) के अलग-अलग प्लेटफार्म पर नया नया content देखने कों मिलता है. लोग इसे काफ़ी Enjoy करते है. आम लोग भी Famous होने के लिए अनेक प्रकार के Viral Photo, Viral Video इत्यादि डालते रहते है. अपने Followers बढ़ाने के चक्कर में कुछ युवा हर सीमा लाँघ देते है जो उन पर Negative प्रभाव डालती है. कुछ लोगों द्वारा पब्लिक स्थानों पर की गई अजीबोगरीब हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं.
नया वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है Viral Video
हाल ही में दिल्ली की एक लड़की का Viral Video हुआ था जिसमें वह दिल्ली मेट्रो में आपत्तिजनक कपड़ों में सफर कर रही थी. इस पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की. कुछ का कहना था कि हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक है जबकि कुछ लोग कह रहे थे कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता. आजकल एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
लड़की के कपड़े पहन फुटपाथ पर चल रहा है लड़का
यह वीडियो दिल्ली का है जिसमें दिख रहा है कि एक लड़का लड़कियों के अंडरगारमेंट्स पहनकर फुटपाथ पर चल रहा है. इतना ही नहीं लड़के ने सिर पर बालों का एक लम्बा सा Wig पहना हुआ है. यह युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए फुटपाथ पर चलता दिखाई दे रहा है. Video में एक युवक यह कहता सुनाई दे रहा है कि “Metro की लड़की के बाद, इस लड़के ने ऐसा किया.”
लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रिया
अमिताभ चौधरी नाम के एक शख्स ने इस वीडियो को Twitter पर शेयर किया है. वीडियो Share होने के बाद सभी Users अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग तरह तरह के Comments कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि “दिल्ली की गर्मी!” वही दूसरे शख्स ने लिखा कि अगर वह किसी भी गली में जाएगा तो उस गली के कुत्ते उसके पीछे पड़ जाएंगे. एक यूजर ने तो इस शख्स को उर्फी जावेद का Male Version कहा. कुछ लोगों ने इस वीडियो को Edit करके इसे गर्मी के साथ जोड़ दिया है तो किसी ने इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से Connect कर दिया है.