Nishu Deshwal Biography: जिस पैशन ने निशु देशवाल को बनाया स्टार आखिर में उसी ने ले ली जान, जाने उनकी लाइफ के बारे में सब कुछ
पानीपत, Nishu Deshwal Biography :– यदि आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते हैं, तो आपने निश्चित रूप से ट्रैक्टर स्टेटमेंन एवं टोचन किंग के नाम से मशहूर सोशल मीडिया स्टार और ब्लॉगर निशु देशवाल का नाम तो सुना ही होगा. उनको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि जिसको सुनकर उनके प्रशंसकों को बेहद ही दुख होने वाला है. खबरें सामने आ रही है कि पानीपत के गांव कुराड़ निवासी मशहूर ट्रैक्टर स्टेटमेंन एवं टोचन किंग के नाम से जाने जाने वाले निशु देशवाल की स्टंट करने के दौरान मौत हो गई.
स्टंट के दौरान हुई मशहूर सोशल मीडिया स्टार निशु देशवाल की मौत
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब/ इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से लाखों लोगों का दिल जीता. दिल में कुछ अलग करने के जज्बे नहीं उन्हें इतनी छोटी सी उम्र में लाखों लोगों का दीवाना बना दिया. इस खबर को सुनकर उनके पूरे गांव में मातम सा छा गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भेजा गया. उसके बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमेन व टोचन किंग निशु देशवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा.
जान से भी ज्यादा ट्रैक्टर को करते थे प्यार
स्टंटमैन निशु देशवाल अपनी जान से भी ज्यादा अपने ट्रैक्टर को प्यार करते थे और सोमवार को वह ट्रैक्टर पर ही स्टंट कर रहे थे. जिस ट्रैक्टर को वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे, वहीं उनकी मौत का कारण भी बन गया. वे स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते थे और यूजर्स को भी उनके वीडियो काफी पसंद आते थे. सोमवार को वह यमुना नदी पर स्टंट कर रहे थे, इसी दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई. इनके इंस्टाग्राम पेज पर तकरीबन सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. ये ट्रैक्टर को ही अपनी जिंदगी मानते थे और इसी को ही अपना बिजनेस भी बना लिया था.
Sir mein ek hindi content writer hu mujhe aapke liye article likhne ki job milegi ye meri website hai kya aap mujhe backlink doge 🙏