Noida Airport: यहाँ बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जाने तारीख को उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
नोएडा, Noida Airport :– यदि आप भी उत्तर प्रदेश या इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जैसा कि आपको पता है कि यूपी में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने वाला है. आज हम आपको बताएंगे कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा. इसी संबंध में Joint कोऑर्डिनेशन कमिटी की पांचवी बैठक हुई. जिसमें भरोसा दिलाया गया कि इसका काम काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है, लगभग डेढ़ महीने के बाद यानी फरवरी में Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा.
जल्द बन जाएगा एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इसके बाद से यहां पर अभ्यास के तौर पर भी उड़ाने भरनी शुरू हो जाएगी. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि निर्धारित समय के अनुसार ही यह बनकर तैयार हो जाएगा. अगले साल इस एयरपोर्ट पर उड़ान भरना भी शुरू हो जाएगी, अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि फरवरी 2024 से प्रैक्टिस के तौर पर प्लेन का उड़ना भी शुरू होने वाला है. उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा की तरफ से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया था,उसके बाद ही ज्वाइंट कमेटी की पांचवी बैठक हुई.
तेजी से चल रहा है कार्य
इस बैठक में केंद्रीय एजेंसी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. इस मीटिंग में दुर्गा शंकर मिश्रा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर ही पूरा होगा. इस अहम प्रोजेक्ट पर सरकार भी काफी गंभीर दिखाई दे रही है और निर्धारित समय से ही काम हो रहा है.इस बैठक में एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े हुए अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में भी पूछताछ की गई. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य में लगाई जाने वाली मशीनरी और प्रोजेक्ट मे काम कर रहे वर्कों की संख्या को भी बढ़ाया गया है.