नोटिस जारी: हरियाणा में नौकरी का मुँह ताक रहे युवाओं को बड़ा झटका, Haryana CET समेत इन भर्तियों पर लगी रोक
पंचकूला :- हरियाणा में युवाओं के लिए नौकरी पाना टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है. बड़ी मुश्किल से ही कोई लिखित परीक्षा आयोजित होती है. उसके बाद रिजल्ट की जद्दोजहद चलती है. ऐसा ही कुछ CET परीक्षार्थियों के साथ हो रहा है. CET के पहले फेस की परीक्षा के बाद उसका रिजल्ट घोषित किया गया. अब दूसरे फेस की तैयारियां चल रही थी. ऐसे में पीएमटी को लेकर भी Schedule जारी कर दिया गया था, लेकिन आज इस भर्ती की प्रक्रिया को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है.
पीएमटी परीक्षा को किया गया स्थगित
बता दें कि सीईटी परीक्षा को लेकर पीएमटी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था. जिसके तहत पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फिजिकल परीक्षा के लिए युवाओं को बुलाया गया था, लेकिन आज एचएसएससी द्वारा इस 12 और 13 जुलाई को होने वाली पीएमटी परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है.
टीजीटी परीक्षार्थियों को भी हाथ लगी मायूसी
टीजीटी सोशल स्टडीज, संस्कृत, होम साइंस के अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. बता दें कि एचएसएससी द्वारा टीजीटी के विभिन्न पदों के लिए 11 जुलाई से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी.
Rain Effect: हरियाणा में नौकरी का मुँह ताक रहे युवाओं को बड़ा झटका, #HaryanaCET समेत इन भर्तियों पर लगी रोक pic.twitter.com/9sz2w4JZKs
— Khabri Express (@khabri_express) July 10, 2023