अब देश के 100 शहरों में दौड़ेंगी 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें, मोदी कैबिनेट ने दी 57 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
नई दिल्ली :- देश में परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए मोदी सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. बता दे कि मोदी सरकार की तरफ से शहरों में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का ऐलान किया गया है. वही मोदी कैबिनेट की तरफ से इसके लिए 57000 करोड रुपए को मंजूरी भी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि देशभर में जल्द ही 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जरूरी बैठक संपन्न हुई. इस बैठक मे ई- बस सेवा को भी मंजूरी दी गई और इस पर तकरीबन 57000 करोड रुपए से ज्यादा खर्च किए जाएंगे. देशभर में जल्द ही 10000 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर आपको नजर आएंगी. अनुराग ठाकुर की तरफ से इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस Total खर्च में से 20000 करोड़ केंद्र सरकार देगी.
इन शहरों के लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के जरिए 3 लाख और उससे ज्यादा की जनसंख्या वाले शहरों को ही कवर किया जाएगा, अर्थात् सभी शहरों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलने वाला है. 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें PPP यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत ही चलाई जाएंगी. पुरानी बसों के स्क्रैप के लिए अतिरिक्त बसें उन शहरों को दी जाएगी. इस योजना को तकरीबन 10 सालों तक चलाया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरों में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देना है.
इस प्रकार किया जाएगा शहरों का चयन
अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना के अनुसार उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर व्यवस्थित परिवहन सेवा की कमी है और जिस वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश में तीन लाख से 40 लाख की आबादी वाले 169 शहर है और इस कार्यक्रम के तहत इनमें से चैलेंज मोड़ के आधार पर 100 शहरों का चयन किया जाएगा, उन्ही शहरों को लाभ मिलने वाला है.