अब चंडीगढ़ Airport पर 800 मीटर कम विजिबिलिटी में भी उतर सकेंगे विमान, सेटअप किया गया इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम
चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह Airport के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट का रनवे 9 इंस्ट्रूमेंट लेसिंग सिस्टम से लैस कर दिया गया है. इस बात का खुलासा Air Force द्वारा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल किए एक हलफनामा में किया गया है. इस सिस्टम के लागू होने से अब एयरपोर्ट पर Fog में भी हवाई यात्राएं कैंसिल नहीं होंगी. इस नई तकनीकी के कारण अब विमान 350 से 800 से कम विजिबिलिटी में भी उतर सकेंगे.
चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट रनवे 9 इंस्ट्रूमेंट सिस्टम किया लैस
हाल ही में खबर आई है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चंडीगढ़ में स्थित शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे को लेकर सुनवाई की जा रही है. 2015 में एक जनहित याचिका डाली गई थी. यह जनहित याचिका मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा डाली गई थी. भारतीय वायु सेना की तरफ से भी हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक हलफनामा दायर किया गया है.
17 जनवरी को पूरा हुआ काम
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भारतीय वायु सेना के द्वारा एक हलफनामा दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया है कि वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ में रनवे 29 के लिए 32 एलिमेंट ILS लोकलाइजर की स्थापना कमिश्निंग और कैलिब्रेशन 17 जनवरी को पूरा किया है. अदालत के आदेश के अनुसार कहा गया है कि रनवे कैट-ll का अब एयरपोर्ट पालन कर रहा है.
हाईकोर्ट ने मांगी थी स्टेटस
केंद्र सरकार ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि सुनवाई की अगली तारीख 13 फरवरी होगी. इस दौरान उत्तरदाताओं द्वारा ILS CAT-II की स्थापना के संबंध में स्थिति को उच्च न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा और न्यायमूर्ति अरुण पल्ली ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि बेंच के समक्ष 12 दिन विंग वायु सेना स्टेशन, चंडीगढ़ के एयर ऑफिसर कमांडिंग केएस लांबा द्वारा इस संबंध में एक हलफनामा दायर किया गया है.