Patanjali News: अब इस बिज़नेस में भी हाथ आजमाएगी बाबा रामदेव की पतंजलि, 50 हजार करोड़ के व्यापार का है टारगेट
नई दिल्ली, Patanjali News:- अपने बाबा रामदेव के बारे में तो सुना ही होगा. बाबा रामदेव ने अपने स्वदेशी उत्पादों से भारतीय बाजार में Entry की है. बाबा का कहना है कि यह सभी उत्पाद बिल्कुल प्राकृतिक है,इनमें कोई भी Chemical नहीं मिला होता है. बाबा रामदेव के सभी उत्पाद पतंजलि के नाम से आते हैं. फिलहाल खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स की तरफ से एक नया Plan तैयार किया गया है.
FMCG का होगा अहम Role
खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने एक बड़ी योजना बनाई है जिसके अनुसार आगामी पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये का व्यापार और 5,000 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ प्राप्त किया जाएगा. इन सब में FMCG महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा. पहले इसका नाम रूचि सोया Industries था लेकिन सितंबर, 2019 में कर्ज समाधान Process के तहत Patanjali Group ने इसका अधिग्रहण कर लिया.
बड़े पैमाने पर लगाए पाम के पेड़
पतंजलि समूह के Head बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि फूड्स अगले पांच वर्षों में एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी जिसके लिए एक दृष्टि-पत्र तैयार कर लिया गया है. बाबा रामदेव ने बातचीत के दौरान बताया कि पतंजलि फूड्स अपने कारोबार विस्तार के लिए खाद्य उत्पाद और Daily Routine में प्रयोग होने वाले उत्पाद (FMCG) कारोबार को बढ़ाने के साथ बड़े Scale पर पाम के पेड़ भी लगाएगी. उन्होंने बताया कि खाद्य उत्पादों एवं एफएमसीजी कारोबार की कुल Revenue में हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 20 प्रतिशत हो चुकी है जो एक वर्ष पहले मात्र सात प्रतिशत थी.
9 राज्यों के किसानों के साथ हो रही पाम की खेती
पतंजलि कंपनी पाम तेल इंडस्ट्री बढ़ाने के लिए देश के नौ राज्यों में फैले करीब 39,000 किसानों के साथ मिलकर 63,816 हेक्टेयर में पाम की खेती कर रही है. इसके अतिरिक्त कंपनी अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में अपनी पहली तेल मिल भी स्थापित कर रही है. इसके साथ ही रामदेव ने बताया कि वर्तमान में प्रवर्तकों के पास 81 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पतंजलि फूड्स के प्रवर्तक जून में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को Sale करेंगे ताकि कंपनी में Minimum 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता का प्रावधान लागू हो सके.
जल्द मार्केट में लाएंगे नए Products
अगर कंपनी के Net Profit की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के 806.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 886.44 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. वहीं, इसकी कर-पूर्व एबिटा Income 1,577 करोड़ रुपये रही थी. रामदेव ने कहा कि 5 सालों के लिए बनाए गए इस से Target को पाने के लिए Company को और भी कई नए उत्पाद बाजार में उतारने होंगे. इसके लिए कंपनी ने अपनी Strategy तैयार कर ली है. रामदेव का कहना है कि कुछ ही समय में हम सफेद भैंस का घी, प्रीमियम बिस्कुट एवं कुकीज, सूखे मेवे, मसाले एवं अन्य पौष्टिक उत्पादों को Market में लाएंगे.