फरीदाबाद न्यूज़

Faridabad News: अब फिर से गुलजार होगी फरीदाबाद की बड़खल झील, 60 करोड़ से किया जायेगा सौंदर्यीकरण

फरीदाबाद :- हरियाणा में भारत के इतिहास से जुड़ी हुई कई इमारतें हैं. हरियाणा के विभिन्न जिलों में न केवल ऐतिहासिक इमारतें बल्कि खूबसूरत सरोवर, मंदिर व अन्य कई चीजें हैं. हरियाणा के कोने कोने में भारत की सुंदरता बसी हुई है.  इसी के चलते आज हम फरीदाबाद की एक ऐसी झील के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां एक वक्त पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी. वक्त के साथ-साथ झील का पानी कम होता गया और पर्यटकों की संख्या भी कम होती चली गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tourist place in India

झील की खूबसूरती को लगी नजर

आपने फरीदाबाद की बड़खल झील (Barkhal lake) के बारे में तो सुना ही होगा. यहां की खूबसूरती देखते ही बनती थी, मगर वक्त बीतने के साथ-साथ  हालात पहले जैसे नहीं रहे. पहले यहां पर बड़ी संख्या में Tourists घूमने के लिए पहुंचते थे. सभी पर्यटक यहाँ Boating, घुड़सवारी और ऊंट की सवारी का मजा उठाते थे.  जैसे-जैसे झील का पानी कम होता गया, यहां आने वाले लोगों की संख्या भी कम हो गई. ऐसा लगता है मानो झील की सुंदरता को नजर लग गई हो. लोगों की चहल-पहल से हमेशा गूंजने वाली वाली ये जगह अब बिल्कुल सुनसान हो चुकी है.

फिर से किया जाएगा झील का सौंदर्यीकरण

झील को लेकर एक बार फिर आशा की किरण जगी है. आपको बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ₹60 करोड़ की लागत से बड़खल झील का  सौंदर्यीकरण फिर से किया जाएगा. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक इस साल के Last तक बड़खल झील पहले के जैसे गुलजार हो सकती है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Project के तहत झील में फिर से पानी भरा जाएगा. आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. सौंदर्यकरण होने के बाद एक बार फिर से झील पर घूमने वालों की भीड़ दिखाई देगी. STP Plant के तहत फरीदाबाद का वेस्ट पानी झील में Treatment के बाद छोड़ा जाएगा और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button