PM Kisan Scheme: अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगा PM किसान योजना का पैसा, जानिए स्कीम से जुड़ी पूरी डिटेल
नई दिल्ली, PM Kisan Scheme :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आम नागरिकों के लिए समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आमजन को लाभ पहुंचाना होता है. इसी दिशा में Center Government की तरफ से किसानों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं में से एक महत्वाकांक्षी योजना PM Kisan Scheme है. Government की तरफ से चलाई जा रही इस Yojana के जरिए देश के करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है.
15 वी किस्त को लेकर बड़ी अपडेट
मोदी सरकार की तरफ से इस योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था, तभी से ही किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. इस Yojana के जरिए किसानों को हर साल 6000 रूपये दिए जाते हैं. यह राशि एक साथ न देकर दो- 2000 रूपये की 3 Installments में दी जाती है. जैसा कि आपको पता है कि सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 14 वी किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं, अब किसान 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसको लेकर भी एक बड़ी Update सामने आई है.
क्या पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं योजना का लाभ
सरकार की तरफ से लाभार्थियों को पैसा देने से पहले जरूरी नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. यदि आप भी केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही PM Kisan Scheme का लाभ ले रहे हैं, तो आपको इन नियमों के बारे में अवश्य रूप से जानकारी होनी चाहिए. तभी आप आगे भी इस योजना का सुचारू रूप से लाभ ले पाएंगे. कई सारे ऐसे लाभार्थी है जिनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या पति-पत्नी दोनों पीएम किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. क्या दोनों को अलग-अलग केंद्र सरकार की तरफ से 6000 रुपए की राशि दी जाएगी.
अब आपके खिलाफ की जा सकती है कार्रवाई
इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से स्थिति को स्पष्ट करते हुए जानकारी दी गई है कि इस Yojana का लाभ पूरे देश में कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. ऐसे में अगर एक परिवार के कई लोग या फिर पति-पत्नी PM Kisan Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा. परंतु दोनों में से किसी एक को ही योजना का लाभ मिल सकता है, दोनों एक साथ योजना का लाभ नहीं ले सकते. अगर दोनों योजना का लाभ लेंगे, तो उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा. यदि आप भी इसी प्रकार योजना का लाभ ले रहे हैं, तो अब आपको थोड़ा सावधान होने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार की तरफ से आप पर कार्रवाई की जा सकती है.