अब सिर्फ इतने रूपए में 6 महीने चलेगा BSNL का नंबर, इस प्लान से करोड़ों यूजर्स को राहत
नई दिल्ली :- BSNL के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी इस साल जून में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने तैयारी कर ली है। नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का प्लान बनाया है, जिनमें से 81 हजार मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। BSNL ने पिछले कुछ समय से निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। कंपनी के पास 180 दिन वाला एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा समेत कई और बेनिफिट्स मिलते हैं।

180 दिन वाला प्लान
BSNL के इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली 5 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है। BSNL का यह प्लान 897 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 180 दिन यानी पूरे 6 महीने की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें फोन से अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल और रोमिंग का भी लाभ मिलता है। BSNL यूजर्स को इसमें दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क समेत सभी राज्यों में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है।
BSNL अपने इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS ऑफर कर रहा है। इसके अलावा यूजर्स को कुल 90GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा का इस्तेमाल यूजर्स बिना किसी डेली लिमिट के कर सकते हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलेगा।
Vi का 180 दिन वाला प्लान
BSNL के अलावा केवल Vodafone Idea (Vi) के पास ही 180 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। अन्य दोनों निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है। साथ ही, BSNL अपने सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री में BiTV का एक्सेस देता है, जिसमें यूजर्स फ्री में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। साथ ही, कई OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Airtel और Jio अपने यूजर्स को 84 दिन और 98 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करते हैं।