BSNL News: अब BSNL घरों में पहुंचाएगा सबसे सस्ता इंटरनेट, मार्च से मोबाइल में मिलेगी राकेट जैसी स्पीड
टेक डेस्क, BSNL News :- अब बीएसएनएल के द्वारा रुद्रपुर में लैंडलाइन कनेक्शन (Landline Connection)धारकों को भी फाइबर इंटरनेट की सुविधा देना शुरू किया जा रहा है. बीएसएनएल की तरफ से उपमंडल क्षेत्र के 3000 लैंडलाइन तथा फाइबर उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेट (Internet) सेवा शुरू की जा रही है.
बीएसएनल दे रहा फाइबर इंटरनेट सेवा
बीएसएनएल के द्वारा पुराने लैंडलाइन नंबरों को निःशुल्क फाइबर में बदला जाएगा तथा निःशुल्क मॉडेम भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में लगभग 2,00,000 मोबाइल धारक है उनके लिए मार्च से 4G इंटरनेट की स्पीड भी शुरू कर दी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक विभाग 31 मार्च तक सभी मोबाइल धारकों की सिम का अपग्रेडेशन (Up gradation) कर अपना काम तेजी से चालू करेगा.
फाइबर इंटरनेट के प्लान
- 229 रुपए – 30 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा
- 499 रुपए – 40 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा
- फाइबर बेसिक प्लस प्लान 599 रुपए – 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा
- फाइबर टीवी प्लांस 770 रुपए – 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1500 जीबी डाटा
- फाइबर वैल्यू प्लस प्लान 849 रुपए – 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा
- सुपर स्टार्ट प्रीमियम प्लस प्लान 999 रुपए – 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 2000 जीबी डाटा.
मार्च से मिलेगी यह सुविधा
मार्च से बीएसएनएल मोबाइल धारकों को 4G स्पीड की सुविधा मिलेगी. बीएसएनएल के द्वारा लैंडलाइन नंबरों को भी बिना किसी चार्ज के फाइबर इंटरनेट में बदला जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने फैसला लिया है कि नए फाइबर धारकों से भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.