नई दिल्ली

अब होली से पहले अब खूब खाए पकोड़े, रिकार्ड स्तर पर गिरे सरसों तेल के भाव

नई दिल्ली :- सरसों के तेल की कीमत में इन दिनों काफी में तार चढ़ा देखने को मिल रही है अगर आप ही सरसों का तेल खरीदारी करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए खबर स्पेशल हो सकता है क्योंकि देखा जाए तो हर दिन आपके रसोई में उसे होने वाला सरसों का शुद्ध तेल की कीमत में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं आज 8 मार्च है और 8 मार्च को सरसों के तेल में गिरावट देखी गई है आईए जानते हैं आज के आपके शहर के ताजा कीमत जानने के लिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Edible Oil sarso tel

8 मार्च को सरसों तेल का ताजा कीमत ।

1 kg सरसों तेल का कीमत की बात कर तो आपको लगभग सबसे सस्ता ₹150 से लेकर 160 रुपए प्रति लीटर तक दर्ज किया गया है फिर भी कीमत उच्चतम स्तर से काफी कम है आपको बता दे कि भारत में सरसों तेल का हाई कीमत की बात करें तो लगभग 210 रुपए प्रति लीटर तक रही है सरसों तेल की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कुछ शहरों में इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर ले निम्न स्तर के शहर में ₹150 लीटर से लेकर 160 रुपए लीटर तक मिल रहे हैं और हाई कीमत की बात करें तो 210 से लेकर ₹220 तक सरसों तेल प्रति लीटर बिक रहा है ।

आपको बता दे कि इस समय सरसों का तेल खरीदने के लिए बढ़िया मौका है क्योंकि आज 8 मार्च को सरसों के तेल में भारी गिरावट देखी गई है अगर आप सरसों का तेल खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है ।

भाग दौड़ के जमाना में सरसों का तेल दिन पर दिन महंगा होते रहता है और मात्र कुछ दिन ऐसे होते हैं जिसमें सरसों के तेल में हल्की गिरावट देखी जाती है हालांकि आपको बता दे कि आज 8 मार्च को सरसों के तेल में हल्की गिरावट देखी गई है सरसों के तेल काफी दिनों से महंगा चल रहा था लेकिन इन दिनों सरसों के तेल के भाव में आपको अपने शहर के सरसों के तेल के ताजा भाव में कुछ गिरावट देखी गई है चलिए जानते हैं आपके शहर के सरसों का तेल के ताजा भाव ।

सरसों तेल का आज का ताजा कीमत ।

भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में सरसों का तेल को खरीदना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करिए यहां सरसों का तेल में अभी गिरावट देखी गई है तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें ऐसा समय बार-बार नहीं आता है जिसका फायदा आप सभी समय-समय पर उठते रहते हैं आपको बता दे कि पश्चिमी यूपी के जिला सहारनपुर में सरसों का तेल सस्ते दामों में बिक रहा है जिसका ताजा कीमत अभी-अभी आई है । प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों तेल का ताजा भाव जाने तो लगभग 13910 से लेकर 14310 प्रति क्विंटल अभी चल रहा है इसके अलावा मूंगफली की फसल का भाव लगभग ₹4010 से लेकर ₹5510 प्रति क्विंटल फिलहाल अभी चल रहा है ।

गुजरात में मूंगफली तेल की कीमत का ताजा रेट की बात करें तो यहां पर 7260 प्रति क्विंटल के हिसाब से चल रहा है दूसरी ओर मूंगफली रिफाइंड तेल का भाव 2160 रुपए से लेकर 2460 रुपए प्रति टन चल रहा है । सरसों का दादरी तेल का ताजा कीमत की बात करें तो 13455 रुपए प्रति क्विंटल अभी फिलहाल चल रहा है इसके अलावा सरसों का पक्की घनी का तेल का भाव लगभग ?₹2265 से लेकर 2560 रुपए प्रति टन अभी चल रहा ससुर का कच्ची घानी तेल की बात करें तो लगभग ₹2600 रुपए प्रति टाइम चल रहा है ।

Mustard Oil Price Today 8 मार्च 2025 ताजा कीमत ।

  • सरसों के तेल का भाव  : 6570 से 6680 रुपए प्रति क्विंटल ।
  • मूंगफली तेल मिल डिलीवरी (गुजरात का ताजा भाव) : 13860 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल : 21075 से 2465 रुपए प्रति टीन
  • मूंगफली : 5870 से 6165 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों तेल दादरी का भाव : 13760 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घनी का भाव : 2360 रुपए से 2430 रुपए प्रति टीन
  • सरसों कच्ची घानी तेल का भाव : 2320 रुपए से 2425 रुपए प्रति टीन
  • सोयाबीन तेल डिगम (कांडला) : 970 रुपया प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मील डिलीवरी इंदौर : 13320 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मी डिलीवरी दिल्ली का ताजा भाव : 13530 रुपए प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स कांडला : 12970 प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलीवरी ( हरियाणा) : 12120 रुपए प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली :- 14210 रुपए प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक कांडला : 13330 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना : 4420 से 4430 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज : 4120 से 4230 रुपए प्रति क्विंटल।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे