अब ड्रोन से खेती करंगे किसान, कंपनियां खुद गांव में जाकर देंगी ट्रेनिंग
कृषि जगत :- Syngenta India Private Limited ने देशभर के कृषि क्षेत्र में Drone के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए IoT Tech World Education के साथ साझेदारी की है. आपको बता दें कि विशेष बात यह है कि इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां ग्रामीण युवाओं को Training देंगी . इसके पश्चात उन्हें Drone तकनीक के इस्तेमाल के लिए तैयार कर रोजगार के अवसर सृजित करने पर काम करेगी.
Drone से कीटनाशकों का छिड़काव
इन दोनों कंपनियो ने IoT Tech World की Drone तकनीक का उपयोग करके विभिन्न भारतीय क्षेत्रों में सिजेंटा अनुमोदित कीटनाशकों के छिड़काव को बढ़ावा देने के लिए 3 साल के समझौता ज्ञापन पर सहमति जताई है. आपको बता दे कि शुरुआती दौर में 200 ग्रामीण बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा और Spray के लिए काम पर रखा जाएगा. सिजेंटा इंडिया के MD और Country Head सुशील कुमार ने कहा कि 400 एकड़ से अधिक रकबे में गांव के युवाओं को Training दी जाएगी. इसके पश्चात 20 फसलों के लिए Data अधिकारियों को प्रस्तुत किया.
सुशील कुमार का बयान
सुशील कुमार ने कहा कि Agribot IoT Technology जनता की सभी Spray सेवाओं में उत्पादों का इस्तेमाल किया जाएगा. सिजेंटा और Io Tech इस परियोजना में भाग लेने के लिए भारत के गांव के 200 Agri Entrepreneur और उद्यमियों को एक साथ लाने के लिए मिलकर काम करेंगे. सिजेंटा इंडिया Pvt Ltd के किसान केंद्रीय पारिस्थितिक तंत्र के प्रमुख सचिव कामरा के अनुसार synjanta ने पिछले साल 13 राज्यों में 17000 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस दौरान Drone से छिड़काव कर के किसानों के सामने प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि Synjanta ने 15000 किसानों तक अपनी पहुंच बनाने में भी कामयाबी हासिल की है .
कृषि उद्योग की स्थापना
Io Tech World Navigation के निर्देशक दीपक भारद्वाज ने कहा कि हम कृषि उद्योग की स्थापना कर के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने में भी मदद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि Syngenata के साथ हम किसानों को पौध संरक्षण रसायनों का अधिकतम लाभ उठाने, खर्च कम करने और उपज बढ़ाने में भी मदद करेंगे.