अब 6 लेन बनेगा गुरुग्राम-नजफगढ़ रोड, सड़क चौड़ीकरण के लिए जल्द शुरू किया जाएगा जमीन अधिग्रहण
गुरुग्राम, Haryana News :- गुरुग्राम-नजफगढ़ रोड को जल्द ही छह लेन का बनाया जाएगा। नजफगढ़ रोड को छह लेन का बनाने के लिए दिल्ली क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण करना लगभग 53 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इसके लिए लगभग २५ एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी। दक्षिण-पश्चिमी जिलाधिकारी को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
खत्म होगी जाम की समस्या
ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे का नाम गुरुग्राम-नजफगढ़ रोड है। This Road सेक्टर 99A से शुरू होकर सेक्टर 108–109 की Main Road तक जाता है। इसके बाद दिल्ली के राघोपुर गांव में 1357 मीटर रोड है। मार्ग का यह भाग खत्म होने के बाद सेक्टर 114-115 को बाँटने वाली मुख्य सड़क शुरू होती है। दिल्ली का हिस्सा इस रोड से दिल्ली बॉर्डर के बीच 381 मीटर लंबा है। दिल्ली क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई लगभग 20 मीटर है, जबकि गुरुग्राम क्षेत्र में 75 मीटर है। ऐसे में सुबह-शाम दिल्ली में यातायात जाम होता है।
जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
15 मई को बैठक हुई: दिल्ली के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 मई को दिल्ली सरकार के शहरी विभाग के विशेष सचिव केएस मीणा की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई गई। दिल्ली सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी उपस्थित थे। डीडीए के निदेशक ने इस बैठक में कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे के शुरू होने से इस सड़क पर यातायात कम हो जाएगा। दिल्ली के निजी क्षेत्रों में भी सड़क बन रही है। इसलिए जमीन अधिग्रहण करना होगा। शहरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निदेशक को बताया कि क्योंकि यातायात लगातार बढ़ रहा है, इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाना आवश्यक है। इसके परिणामस्वरूप, सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।