ML Khattar News: अब हरियाणा के CM साहब नहीं करेंगे जन संवाद, BJP ने बताई ये वजह
चंडीगढ़ :- भारतीय जनता पार्टी से CM मनोहर लाल खट्टर के द्वारा लगातार जनसंवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 24 से 26 मई तक महेंद्रगढ़ जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चौथा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर को विरोधो का सामना भी करना पड़ रहा है. अब तक प्रदेश के 4 जिलों में CM से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, परन्तु पांचवे जनसंवाद को Cancel कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री का बयान
CM मनोहर लाल ने बताया कि अभी तक करीब 50 गांव में जन संवाद कार्यक्रम किए जा चुके हैं. इन कार्यक्रमों में 32,555 लोगों की भागीदारी रही है. जब मुख्यमंत्री से जनसंवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों से सरकार की नीतियों के बारे में बढ़िया Feedback आ रहा है. लोग खुलकर सरकार की योजनाओं की चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश की जनता को नौकरियों में पारदर्शिता पसंद आई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें 5900 शिकायतें प्राप्त हुई है जिन्हें जनसंवाद Portal पर दर्ज किया जा रहा है.
मंत्री विधेयक भी उतरेंगे Field में
बताया जा रहा है कि जुलाई महीने से मंत्री व सांसद भी अपने क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. हरियाणा के सीएम ने कहा कि महीने के प्रत्येक शनिवार को किसी ने किसी योजना के लाभार्थियों से Audio संवाद के माध्यम से बातचीत की जाती है. उन्होंने अब तक करीब 18 योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया है, जिसके तहत 2.21 लाख लाभार्थियों से Feedback लिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 158 शिकायतें उन्हें अभी मिली है, जिनके निदान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. CM ने कहा कि महा ग्राम योजना के अंतर्गत राज्य के 150 बड़े गांव की फिरनी को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य के 750 गांव में Lights भी लगाई जा रही है.
विवादों में घिरे CM
हरियाणा में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर CM मनोहर लाल खट्टर से जनसंवाद करवाने की बीजेपी की रणनीति पर अब सवाल उठ रहे हैं. इसका कारण हाल ही में सिरसा में हुआ विवाद है. सिरसा में जनसंवाद के दौरान एक सरपंच महिला ने सिर से दुपट्टा निकालकर सीएम के पैरों में फेंक दिया. इसके अलावा जन संवाद में एक AAP नेता को CM ने मारपीट कर बाहर निकालने को भी कह दिया था. इन सभी बातों को लेकर CM और उनकी पार्टी पर विपक्ष लगातार प्रहार कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी के जून में होने वाले लोकसभा स्तरीय Mega Plan के कारण सीएम मनोहर लाल का जून में होने वाला पांचवा संवाद Cancel कर दिया गया है.