अब हरियाणा के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाएगी सरकार, बस अभी करना होगा ये छोटा सा काम
चंडीगढ़ :- आपने भी अक्सर ऐसा देखा होगा कि कुछ लोग विदेश में नौकरी का झासा देखकर लोगों के साथ ठगी करते हैं. अगर आप भी विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अब आपको कबूतरबाजो के चुंगल में फंसने की आवश्यकता नहीं है. अब हरियाणा Government की तरफ से खुद ही युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की तरफ से कौशल रोजगार निगम को सौंप गई है. 7 देशों ने 13294 पदों के लिए हरियाणा के युवाओं की मांग प्रदेश सरकार को भेजी है. कुशल श्रमिकों को रोजगार के लिए यूनाइटेड किंगडम, ईजरायल, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात सहित सात देशों ने अनुरोध किया है.
विदेश में नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि इजराइल में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर की डिमांड आई है. इसी प्रकार फ्रेमवर्क, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरेमिक टाइल और लोहा मोड़ने वालों की भी आवश्यकता है, इसके लिए कर्मचारियों को वेतन 1 लाख 67000 रुपये प्रति महीना मिलेगा.जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और कर्मचारियों के पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए तथा उनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. अगर कर्मचारी ओवरटाइम करना चाहेगा, तो यह सुविधा भी उसे मिलने वाली है. इसी प्रकार जापान में रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 20 युवाओं की डिमांड है इन्हें हर महीने 240000 रुपये यह मिलेंगे.
इन नियमों का करना होगा पालन
इसी प्रकार उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर और फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 मशीन आपरेटर्स चाहिए. वही, यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन की आवश्यकता है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने विदेश में रोजगार के लिए पद योग्यता और सैलरी के साथ-साथ नियम और शर्तों को भी सार्वजनिक कर दिया है. ऐसे में जो भी युवा विदेश जाना चाहते हैं वह पंजीकरण करवा सकते हैं. अब उन्हें विदेश जाने के लिए किसी तीसरी पार्टी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है