अब हरियाणा रोडवेज बसों में नहीं लगेगी सर्दी, लंबे सफर के लिए चलेंगी हीटर वाली हरियाणा रोडवेज बस
हिसार :- जैसा कि आपको पता है कि हर दिन हरियाणा रोडवेज की बसों से लाखों यात्री सफर करते हैं. हरियाणा रोडवेज की तरफ से हमेशा कोशिश रहती है कि यात्रियों को सफर करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना आए. जैसा कि आपको पता है कि भारत के साथ-साथ अब प्रदेश में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान यदि हम बस में सफर करते हैं, तो हमें ठंड लगने का खतरा भी बना रहता है.
सर्दियों में हरियाणा रोडवेज चलाएगा हीटर बसें
इसी दिशा में अब हरियाणा रोडवेज की तरफ से दिल्ली और चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बसों में हीटर लगाया गया है. इसी प्रकार गर्मियों से बचने के लिए भी हरियाणा रोडवेज ने AC बसों को शुरू किया था. अब सर्दियों से बचने के लिए हीटर वाली बसें चलाई जा रही है. सर्दियों के समय में सफर कर पाना काफी मुश्किलों भरा रहता है. ऐसे में अब रोडवेज विभाग की तरफ से Heater वाली बसों को चलाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल यह बसें दिल्ली से चंडीगढ़ वाले Route पर चलाई जा रही है, आगे अन्य रूटों पर भी इन बसों को चलाया जा सकता है.
गर्मियों में भी चलाई गई थी AC बसें
रोडवेज की हमेशा ही कोशिश रहती है कि यात्री काफी अच्छे से बस में सफर कर पाए. इसी वजह से अबकी बार गर्मियों मे Ac बस चलाने का भी फैसला लिया गया था. हिसार रोडवेज डिपो के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हिसार डिपो में 10 AC एवं हीटर बसों को लाया जाना था, इनमें से 6 Bus आ चुकी है.फिलहाल इन बसों को दिल्ली और चंडीगढ़ के रूट पर चलाए जा रहा है.