World Cup 2023: अब भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में भी नहीं होंगे आमने- सामने, चौकाने वाली वजह का हुआ खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क :- वैसे तो भारत में Cricket के बहुत Fans है. परंतु यदि भारत और पाकिस्तान के Cricket Match की होती है तो बात ही और होती है. जब भी Cricket Match में भारत और पाकिस्तान की Team आमने – सामने होती है तो दर्शकों से Stadium खचाखच भर जाते हैं. परंतु आगामी One day World Cup 2023 में बहुत सारे Fans का दिल टूट सकता है. आपको बता दें कि आगामी World Cup भारत की मेजबानी में खेला जाना है. परंतु PCB Chairman नजम सेठी ने धमकी दी है कि वह इस Tournament के लिए अपनी Team पड़ोसी मुल्क में नहीं भेजेगा.
PCB Chairman की धमकी
आपको बता दें कि पाकिस्तान Cricket Board के Chairman नजम सेठी ने धमकी दी है. खबरों के मुताबिक BCCI सचिव जय शाह को नजम सेठी ने कहा है कि उनका देश एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है, परंतु अगर Tournament कहीं और कराया जाता है तो पाकिस्तान अपनी Team भारत में होने वाले One day World Cup के लिए नहीं भेजेगा. नजम सेठी की यह बात उनके पूर्ववर्ती रमीज राजा की तरह ही है. उन्होंने भी एक बार कहा था कि अगर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप का मुद्दा नहीं निपटाया जाता है तो पाकिस्तान इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के World Cup से बहिष्कार कर सकता है.
Asia Cup की मेजबानी पर घमासान
आपको बता दें कि शुरुआत में एशिया कप में मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दिया गया था और इसे सितंबर 2023 में कराया जाना था. परंतु Asian Cricket Council (ACC ) के चेयरमैन शाह ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि राजनीतिक तनाव के कारण भारत इस महाद्वीपीय Tournament के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. इसके बाद उम्मीद जताई गई कि ACC एशिया कप को पाकिस्तान से हटाकर कहीं और कराएगा तथा मार्च में इसके लिए स्थल पर फैसला किया जाएगा. हालांकि PCB के एक विश्वस्त सूत्र के मुताबिक शनिवार को बहरीन में हुई एसईसी कार्यकारी Board की बैठक के दौरान सेठी ने शाह को एशिया कप के बारे में पाकिस्तान का पक्ष स्पष्ट रूप से बता दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान एशिया कप या 2025 में Champions Trophy के मेजबानी अधिकारों को जाने नहीं देगा.
नजम सेठी ने की PM शरीफ से मुलाकात
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार नजम सेठी ने शाह को अपना पक्ष बिल्कुल स्पष्ट कर दिया और वह पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बहरीन गए थे. आपको बता दें कि उन्होंने बहरीन जाने से पहले इस मुद्दे पर अपने प्रधानमंत्री से चर्चा की थी. सेठी अपने मत पर स्पष्ट है कि एशियाई कप कई टीमों का Tournament है और पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम को सुरक्षा का आश्वासन देने को तैयार है. ऐसा कोई ठोस कारण नहीं है कि BCCI इस साल सितंबर में अपनी टीम पाकिस्तान ना भेजें.
मार्च में होगी बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया है कि नजम सेठी के सख्त रवैए को देखते हुए फैसला लिया गया है कि ACC मार्च में फिर से बैठक करेगा. इस बैठक में मेजबानी से जुड़े मुद्दे को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि नजम सेठी ने ACC सदस्यों से कहा कि अगली बैठक से पहले BCCI को अपनी सरकार से बात करनी चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए. वह एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजेगा या नहीं. ताकि पाकिस्तान भी ICC के साथ भारत में World Cup में अपने बच्चों को खेलने के बारे में चर्चा कर सके.