NH 44 News: दिल्ली से चंडीगढ़ पहुँचना हुआ और भी ज़्यादा आसान, 3 घंटे में नपेगा रास्ता
नई दिल्ली :- दिल्ली से चंडीगढ़ आने जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब इन यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा. दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर अब कुछ ही समय में तय हो जाएगा. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला किया गया है. यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
3 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से चंडीगढ़
आपको बता दें कि अब आप दिल्ली से चंडीगढ़ मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे. देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ तक जाने में अब आपको मात्र 3 घंटे का वक्त लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से National Highway 44 पर 11 फ्लाईओवर को खोल दिया गया है. नए Flyover के खुलने के कारण यहां पर यातायात सुगम रूप से चलता रहेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंगलवार को फ्लाईओवर का उद्घाटन कर इसका शुभारंभ किया गया.
ढाई की जगह डेढ़ घंटे में तय होगी दूरी
अधिकारियों ने बताया कि Service Lane से जुड़ा अधिकतर काम पूरा हो चुका है. जो भी काम बचा हुआ है वह आने वाले माह में पूरा हो जाएगा. दिल्ली के मुकरबा चौक और सोनीपत के बीच स्ट्रेच NHAI के लिए एक Main मुद्दा बना रहा है. अधिकारी ने बताया कि पहले मुकरबा चौक से सोनीपत तक लगभग ढाई घंटे का वक्त लगता था. अब इस हिस्से को डेढ़ घंटे में तय कर लिया जाएगा. हम उन हिस्सों पर Traffic की अनुमति दे रहे हैं जो इस दौरान पूरा हो चुके है.
आम यात्रियों और लोकल ट्रैफिक को मिलेगा लाभ
फ्लाईओवर के उद्घाटन पर नितिन गडकरी ने कहा, “इस Project को कई चुनौतियों को झेलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले, Highway डेवलपर, जिसने परियोजना प्राप्त की थी, सफल नहीं हुआ. NHAI बाद में एक नए Player को लाई. इसके बाद भी काम नहीं हो पाया. फिर किसान आंदोलन के कारण लगभग डेढ़ साल तक काम आगे नहीं बढ़ा. उन्होंने कहा कि अब Main कैरिजवे पूरी तरह से तैयार हो चुका है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मांग को देखते हुए हमने दो लेन की सर्विस रोड को दोनों तरफ से तीन Lane तक का चौड़ीकरण किया है. यह यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ ही और Local ट्रैफिक के लिए भी राहतदायी रहेगा.