अब नई दिल्ली से सोनीपत तक दौड़ेगी मेट्रो, हरियाणा सरकार ने केंद्र और DMRC को भेजा पत्र
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से नई दिल्ली से सोनीपत के कुंडली तक मेट्रो जाल बिछाने के लिए एक नया प्लान तैयार किया गया है. इस संबंध में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की तरफ से ऑफिशल लेटर भी जारी किया जा चुका है. बता दे कि मौजूदा समय में दिल्ली में मेट्रो का विस्तार नरेला से करने की योजना पर काम किया जा रहा है. वही हरियाणा सरकार की तरफ से इस दिशा में पहले ही आग्रह किया जा चुका है कि नरेला तक मेट्रो विस्तार की DPR रिपोर्ट जैसे ही तैयार की जाए तो हरियाणा को तुरंत इस बारे में सूचित किया जाए.
हरियाणा सरकार जल्द देगी सोनीपत वासियों को बड़ा तोहफा
हरियाणा सरकार नरेला से कुंडली तक अपने खर्चे पर मेट्रो का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है. सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार की तरफ से भी मंगलवार को विधानसभा में यह अहम मुद्दा उठाया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनीपत से रोजाना 30000 से ज्यादा लोग नई दिल्ली सफर करते हैं, इनमें सर्विसमैन, स्टूडेंट के अलावा कामकाजी महिला भी शामिल है. सोनीपत से चलने वाली ट्रेन भी पूरी तरह से भरी हुई होती है ऐसे में यहां तक मेट्रो के विस्तार की सख्त जरूरत है.
इन बड़े प्रोजेक्टस पर जल्द कार्य करेंगी हरियाणा सरकार
वही हरियाणा के सीएम की तरफ से इस मुद्दे पर जवाब भी दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की इस मुद्दे पर मंशा एकदम स्पष्ट है, हम सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार चाहते हैं. पहले नरेला तक की डीपीआर बनाई जाएगी, उसके बाद नई दिल्ली से पानीपत से हाई स्पीड ट्रेन की परियोजना को भी मंजूर मिल चुकी है. इसके बाद जल्द ही इसके निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से प्रयास किए जाएंगे. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से भी जानकारी देते हुए बताया गया कि कोसली में बाईपास बनाया जाएगा, इसके लिए 6000 लाख करोड रुपए की मंजूरी मिल चुकी है.