अब मोदी सरकार सस्ते में बेचेगी सोना, इस तारीख से 10 ग्राम सोने का भाव होगा सिर्फ इतना
नई दिल्ली :- यदि आप भी सोना खरीदने या फिर Gold में Invest करने का Plan बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बताया जा रहा है कि अब केंद्र सरकार के द्वारा सस्ते सोने की बिक्री की जाएगी, जिसमें आपको Market से कम दामों पर Gold मिल सकता है. इस बारे में Reserve Bank of India की तरफ से जानकारी दी गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कब तक सस्ते में सोना खरीद सकते हैं और आपको किन दामों पर गोल्ड मिलेगा.
इस रेट पर मिलेगा सोना
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड की अगली किस्त के लिए 5,923 रुपए प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य निर्धारण किया गया है. Bond की बिक्री बैंको, स्टॉकहोल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों तथा मान्य शेयर बाजारों BSE एवं NSE के जरिए की जाएगी.
कब से कब तक ले सकते हैं गोल्ड
RBI के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस Gold Bond की बिक्री 11 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. वह चालू वित्त वर्ष के लिए एसजीबी की दूसरी किस्त होगी. आरबीआई ने बताया कि एसजीबी का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5,923 प्रति ग्राम बनता है.
मिलेगा डिस्काउंट
आरबीआई और केंद्र सरकार ने विचार विमर्श करने के बाद Online आवेदन करने वाले और Digital माध्यम से आवेदन भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रूपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. ऐसे निवेशको के लिए गोल्ड बॉन्ड का निगम मूल्य 5,873 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे की परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर स्वर्ण बांड की बिक्री सबसे पहले नवंबर 2015 में शुरू की गई थी.
खरीद सकते हैं इतना सोना
इस Bond को 1 ग्राम की बुनियादी इकाई के Multiple में अंकित किया जाता है. स्वर्ण बांड की Maturity अवधि 8 साल की होगी, परंतु 5 साल पूरे होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा. इस योजना के अंतर्गत Minimum 1 ग्राम सोने में निवेश किया जाता है, जबकि Maximum Limit 4 किलोग्राम तक की है.