अब आधार कार्ड से भी हो रहे है नए- नए फ्रॉड, बचने के लिए आप भी ऑनलाइन बंद करे ये ऑप्शन
नई दिल्ली :- इस डिजिटल युग में धोखाधड़ी के कई मामले आते हैं, सिर्फ आपकी छोटी सी गलती आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकती है। ऐसे सबसे ज्यादा जरूरी कागज आपका आधार कार्ड है, इसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। कई बार आपको खुद नहीं पता होता और आपके आधार कार्ड से सिम कार्ड, बैंक लोन ले लिया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड को बनाने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसको सुरक्षित रखने के उपाय बताएं हैं।
घर बैठे लॉक करे बायोमेट्रिक
दरअसल, यूआईडीएआई ने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक करने का तरीका बताया जिससे कि आपके बिना कोई भी संस्था या व्यक्ति आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता। आप अपने बायोमेट्रिक डेटा(फिंगर प्रिंट, फेस स्कैन और आईरिस) को घर बैठे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
कैसे करें बायोमेट्रिक्स लॉक?
MAadhaar ऐप या my Aadhaar पोर्टल पर जाएं सबसे पहले आपको My Aadhaar पोर्टल या फिर mAadhaar ऐप पर जाना होगा। यहां अपने आधार नंबर को डालकर कैप्चा कोड भरें। जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा जिसको डालकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद, “लॉक बायोमेट्रिक्स” का ऑप्शन चुनें। इससे आपके फिंगरप्रिंट, आईरिस और फेस डेटा लॉक हो जाएंगे। लॉक करने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा। अब कोई भी आपके बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
बायोमेट्रिक्स अनलॉक करने का तरीका?
वहीं, बायोमेट्रिक्स अनलॉक करने के लिए आपको ऊपर दिए गए सारे प्रोसेस को करना होगा फिर अस्थायी (temporarily) या स्थायी (permanently) अनलॉक में से किसी एक को करें। इसके बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा। जिसके बाद बायोमेट्रिक्स फिर से इस्तेमाल किए जा सकेंगे।