Haryana Police: अब हरियाणा में नजर नहीं आएंगे मोटे पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन में खूब कराई जाएगी परेड और दौड़
करनाल :- ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों को अब Field से हटाकर Police लाइन में स्थानांतरित किया जाएगा. हरियाणा के पुलिस थानों और चौकियों में तोंद वाले पुलिसकर्मी नहीं दिखेंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ समय पहले गृहमंत्री अनिल विज ने आदेश दिए थे कि हरियाणा के सभी थानों और चौकियों में मौजूद ज्यादा वजन वाले पुलिस कर्मियों को चयनित किया जाए तथा उन्हें Police Line में भेजा जाए.
तोंद वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा चिह्नित
जो कर्मी शारीरिक रूप से Fit होंगे वही करनाल रेंज के थाने-चौकियों की जिम्मेदारी संभालेंगे. तोंद वाले पुलिसकर्मियों को फील्ड से हटाकर पुलिस लाइन में काम दिया जाएगा. यही नहीं, पुलिस लाइन में कामकाज के साथ-साथ उन्हें फिट भी होना होगा. परेड के साथ-साथ व्यायाम व Exercise करनी होगी और वजन कम करना होगा. करनाल रेंज के आईजी की तरफ से कैथल, करनाल और पानीपत के एसपी को अधिक वजन और तोंद वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
पुलिस लाइन में रहकर कम करना होगा वजन
जिसके बाद तोंद वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनकी List बनाना शुरू कर दिया गया है, ताकि पुलिस लाइन में इनकी फिटनेस में सुधार लाया जा सके. गृह मंत्री अनिल विज के अनुसार भी ज्यादा वजन वाले और तोंद वाले अधिकारियों को पुलिस लाइन में लिपिक का काम दिया जाएगा. वहां रहकर इन्हें वजन कम करना होगा.
फील्ड में काम करने के लिए पुलिसकर्मी का Physically Fit होना अनिवार्य
अनिल विज का कहना है कि फिल्ड में काम करने के लिए किसी भी पुलिसकर्मी का शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है. ऐसे में पूर्णता फिट होने के बाद भी पुलिस कर्मियों को फील्ड में काम दिया जाएगा. अधिक वजन या तोंद वाले पुलिसकर्मियों को फील्ड में Duty के दौरान कई तरह की समस्याएं आती है. यदि किसी अपराधी को दौड़कर पकड़ना हो तो वह हांफने लग जाते हैं, जबकि अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिसकर्मियों का फिट होना अनिवार्य है.
पुलिस लाइन में करवाई जाएगी परेड
करनाल रेंज के आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि जिन पुलिसकर्मियों का मोटापा ज्यादा है उनको चिह्नित किया जाएगा. ऐसे पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में परेड व व्यायाम करवाया जाएगा ताकि वह अपना वजन कम कर फिट हो सके तथा इसके बाद ही उन्हें फील्ड में ड्यूटी दी जाएगी.