Maruti Cars: अब सिर्फ 4.8 लाख की कार दूर करेगी आपके बजट की टेंशन, 24kmpl से ज्यादा की होगी माइलेज
ऑटोमोबाइल डेस्क :- यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की Planning रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज की इस खबर में हम आपको इस समय देश की सबसे सस्ती कार (Country’s Cheapest Car) के बारे में जानकारी देंगे. यदि आप भी 4- 5 लाख रूपये के Budget में नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है. हम मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की बात कर रहे हैं. यह कार बजट Friendly होने के साथ-साथ माइलेज में भी काफी शानदार है. कंपनी की तरफ से इस कार को चार वेरिएंट में Launch किया गया है.
Maruti Suzuki Alto K10 STD
यह कार का Base Variant है. इसमें 13 इंच के स्टील व्हील, ड्राइवर और पैसेंजर सन वाइजर, केबिन एयर फिल्टर, फ्रंट कंसोल स्टोरेज स्पेस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे Features है. इस कार की कीमत भी 4 लाख रूपये से कम है, आप इसे 3.99 लाख रूपये में अपने घर ला सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 VXI
कंपनी की तरफ से इस वैरीएंट को Latest फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. वही फीचर्स को बढ़ाते हुए फ्रंट में Power Window दी गई है. यह LXi वेरिएंट के समान Fuel Efficiency को बरकरार रखता है. वही इस कार की कीमत भी थोड़ी ज्यादा है. इसके फीचर्स की बात की जाए तो रूफ एंटीना, फ्रंट पावर विंडो, औक्स और यूएसबी पोर्ट, मैन्युअल- एडजस्टेबल विंग मिरर, ब्लूटूथ के साथ 2- डिन स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, और गियर शिफ्ट इंडिकेटर आदि फीचर्स शामिल हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 VXI Plus
यह इस कार का Top वैरियंट है. इसकी कीमत 5.35 लाख रूपये है. VXI वैरीअंट के मुकाबले इस वैरीअंट में रियर पार्सल शेल्फ, सिल्चर एक्सेंट, रिमोट लॉकिंग, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वॉयस कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 4 स्पीकर्स अतिरिक्त जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं.
यदि आप कम Budget में एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी सुजुकी ऑल्टो LXI सबसे शानदार Option रहेगा. इसकी कीमत भी 5 लाख रूपये से कम है. इसकी Running Cost भी काफी कम है. पावर विंडो की कमी के बावजूद भी यह Safety और Comfort के लिए एबीएस, 2 Airbags और पावर स्टीयरिंग के साथ आती है.