फाइनेंस

अब सिर्फ 500 रुपए में खुलवाए ये सरकारी अकाउंट, मिलेगा लाखों का फायदा

नई दिल्ली :- पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF) एक पॉपुलर सेविंग स्कीम है ,जिस पर आकर्षक रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. यह सरकारी बचत योजना सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी और फाइनेंशियल ग्रोथ चाहने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. 1968 में शुरू हुई इस योजना पर आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Business Ideas in Hindi
Business Ideas in Hindi
Scheme Name 1-Year Return Invest Now Fund Category Expense Ratio
Axis Nifty 50 Index Fund +32.80% Invest Now Equity: Large Cap 0.12%
Axis Nifty 100 Index Fund +38.59% Invest Now Equity: Large Cap 0.21%
Axis Nifty Next 50 Index Fund +71.83% Invest Now Equity: Large Cap 0.25%
Axis Nifty 500 Index Fund Invest Now Equity: Flexi Cap 0.10%
Axis Nifty Midcap 50 Index Fund +46.03% Invest Now Equity: Mid Cap 0.28%

अकाउंट खोलने के लिए सिर्फ 500 रुपए की जरूरत

इसका टेन्योर कम से कम 15 साल का होता है, जिसे पांच सालों के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है. PPF अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 500 रुपए की जरूरत होती है, जबकि एक फाइनेंशियल ईयर में इसकी ज्यादा से ज्यादा सालाना डिपॉजिट लिमिट 1.5 लाख रुपए है. PPF स्कीम लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. PPF अकाउंट कैसे शुरू करें कोई भी भारतीय नागरिक PPF अकाउंट खोल सकता है. इस बीच माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के लिए भी यह अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि, NRI और HUF इस अकाउंट को खोलने के लिए एलिजिबल नहीं हैं. इस अकाउंट को खोलने के लिए जो डॉक्यूमेंट चाहिए उसमें PPF अकाउंट खोलने का फॉर्म, ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज की फोटो सहित कई अन्य शामिल हैं. PPF अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है.

ऑफलाइन अकाउंट खोलने का तरीका:

स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस जाकर आपको PPF अकाउंट को खोलने के लिए फॉर्म लेना होगा.

स्टेप 2: इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना होगा. स्टेप 3: फॉर्म भरने के बाद उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा. स्टेप 4: अब इसे बैंक या पोस्ट ऑफिस के शाखा प्रतिनिधि के पास इसे जमा करना होगा. स्टेप 5: शुरुआती जमा राशि के साथ डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद, आपको PPF अकाउंट के लिए एक पासबुक दी जाएगी.

ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने का तरीका:

स्टेप 1: सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट में लॉग इन करें. स्टेप 2: अब ‘open a PPF account’ ऑप्शन पर जाएं. स्टेप 3: आपको स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नजर आएगा. इसको भरे और उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें. स्टेप 4: इसके बाद वह डिपॉजिट अमाउंट एंटर करें जिसे आप हर साल डिपॉजिट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. स्टेप 5: अपनी आइडेंटिटी को कन्फर्म करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आए OTP को डालें.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button