पेट्रोल रेट

अब पेट्रोल पंप खोलना हुआ बहुत आसान ,जाने आवेदन प्रक्रिया और कितना आएगा खर्च

नई दिल्ली :- काफी लोग सोचते हैं कि आजकल हर सडक़ पर पेट्रोल पंप खुल चुके हैं, इसमें ज्यादा कमाई नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। आज भी पेट्रोल पंप लगाकर काफी मोटी कमाई की जा सकती है। आइये हम बताएंगे आपको पेट्रोल लगाने तथा इसकी स्थापना से लेकर शुरू करने तक कितना होगा खर्च और कितनी आएगी कमाई। पेट्रोल पंप एक व्यावसायिक गतिविधि है। इसमें काफी मुनाफा है। इसके लिए आपको खासकर स्थान का निर्धारण करना जरूरी है। इसके लिए लाइसेंस से लेकर कर्मचारियों की व्यवस्था करना जरूरी है। कई पेट्रोल कंपनियां हैं जो पेट्रोल पंप खोलती हैं और इसके लिए तेल की सप्लाई देती है। इसमें कमिशन के आधार पर काम होता है। आजकल पेट्रोल पंप के साथ आप चार्जिंग स्टेशन भी साथ खोल सकते हैं। इससे भी अब आय में बढ़ौतरी होगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

petrol pump

भारत जैसे बड़े देश में जहां जनसंख्या पूरे संसार में सबसे अधिक है, वाहनों की संख्या भी अधिक है। इसके लिए कई कंपनियां जैसे बीपीसीएल, एचपीसीएच, आईओसीआई, रिलायंस तथा एस्सर जैसी कंपनियां पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस जारी करती हैं। इनमें से किसी भी एक कंपनी का आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। कोई भी व्यक्ति या महिला जिसकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में आयु हो, वह पेट्रोल पंप खोल सकता है। इसके लिए 12वीं पास भी अनिवार्य है। यह भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। यह केवल ग्रामीण क्षेत्र के लिए है। शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन को स्नातक होना चाहिए।

कितनी पड़ेगी जमीन की आवश्यकता

पेट्रोल पंप खोलने के लिए खासकर सडक़ किनारे जमीन चाहिए। यदि यह जमीन हाइवे पर हो तो क्या कहने। यह जमीन खुल पेट्रोल के लिए आवेदक करने वाली व्यक्ति की हो या फिर इसका किराए का एग्रीमेंट आवेदक के नाम होना चाहिए। पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 1200 वर्ग मीटर तथा अधिक से अधिक 1600 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होती है। यदि 1600 वर्ग मीटर जमीन है तो ज्यादा अच्छी बात है।

लाइसेंस तथा आवेदन करने के नियम व खर्च

चाहे शहर में पेट्रोल पंप खोलना हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र में। इसके लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। लाइसेंस के लिए निजी या सरकारी तेल कंपनियों से जिस भी कंपनी का आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, उसके पास आवेदन करना होगा। तेल कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन देती हैं या फिर इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। डीलरशिप के लिए आपको कम से कम 8 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए यह खर्च चार हजार रुपये होगा। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के लोगों के लिए यह खर्च दो हजार रुपये है।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे