अब Phone Pe पर बिना UPI बिना पिन डाले होगी Payment, आप भी ऐसे करे प्रयोग
नई दिल्ली :- यदि आप भी Phone Pe का यूज़ करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज Phone Pe की तरफ से UPI Lite फीचर को चालू किया गया है. इसकी सहायता से आप 200 रूपये तक की छोटी पेमेंट बिना पिन डाले भी कर पाएंगे. इसके लिए आपको यूपीआई लाइट पर केवल सिंगल टैप करना होगा और काफी आसानी से Payment हो जाएगी. इस प्रकार पेमेंट करने पर आपके Bank Account से कोई पैसा भी नहीं कटेगा.
अब Phone Pe से आसानी से कर पाएंगे छोटी पेमेंट
पेमेंट के लिए यूपीआई लाइट में आपको रकम जमा करनी होगी, इसके बाद ही आप भुगतान कर पाएंगे. बता दें कि इससे पहले पेटीएम भी यूपीआई लाइट को सपोर्ट जारी कर चुका है. UPI Lite को इसीलिए ही लाया गया है जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाए. यह सिस्टम नॉरमल यूपीआई पेमेंट से ज्यादा तेज है. इस सिस्टम में यूजर को पिन डालने की भी आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा ट्रांजैक्शन फेल होने पर भी किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.
सभी यूजर्स उठा पाएंगे इस सर्विस का लाभ
फोन पे के यूपीआई लाइट को सभी बैंक सपोर्ट करेंगे, वही देश भर के यूपीआई मर्चेंट और क्यूआर कोड पर भी यह सर्विस काम करेगी. यूपीआई लाइट फीचर फोन ऐप में मौजूद बैलेंस के आधार पर ही काम करता है, यानी कि बैंक से पेमेंट का झंझट नहीं रहता और कम समय में ही भुगतान हो जाता है. यह सर्विस छोटे-मोटे लेनदेनों के लिए काफी बढ़िया विकल्प रहेगी, अगर आप बाजार से किराए का सामान खरीदते हैं या बस ऑटो में किराए देते हैं, तो आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं.
Phone Pe पर UPI Lite एक्टिवेट करने का तरीका
- सबसे पहले फोनपे ऐप को खोलें.
- इसके बाद ऐप के होम स्क्रीन पर UPI Lite को चालू करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
- यहां यूपीआई लाइट में पैसे जमा करें और बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें.
- अब यूपीआई पिन दर्ज करके यूपीआई लाइट अकाउंट को चालू कर दें.
यूपीआई लाइट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको KYC की जरूरत नहीं है. आप फोनपे के लाइट अकाउंट में 2,000 रुपये तक की रकम लोड कर सकते हैं. वहीं, 200 रुपये या इससे कम रकम का ही भुगतान किया जा सकता है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.