अब हर कक्षा में लगेंगे अध्यापकों के पोस्टर, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए ये निर्देश
सोनीपत :- हरियाणा सरकार बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. बच्चे की बेहतरीन शिक्षा के लिए शिक्षा निदेशालय के द्वारा समय- समय पर विद्यालयों से संबंधित नियमों में बदलाव किया जाता रहा है. हाल ही में शिक्षा निदेशालय के द्वारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अब से राजकीय प्राथमिक पाठशालाओ की पहली से 5वी तक की कक्षाओं में गुरुजी की फोटो और उनसे संबंधित जानकारी के Posters लगाए जाएंगे.
बच्चों और अभिभावकों के लिए रहेगा फायदेमंद
फिलहाल सोनीपत जिले में कुल राजकीय स्कूल 712 है, जिसमें से 422 राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं है. हालांकि शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सोनीपत, गुरुग्राम, Hisar, झज्जर, फरीदाबाद, हरियाणा, Rohtak पलवल, पानीपत, करनाल, महेंद्रगढ़, नूँह, रेवाड़ी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियो को ही पत्र भेजा गया है. इस पत्र में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियो को कक्षा में अध्यापकों की Photo, नाम, पदनाम लगाने के आदेश दिए गए है. शिक्षा निदेशालय का मानना है कि यदि कक्षा में गुरूजी की तस्वीर, नाम होगा तो बच्चों के अभिभावको को बच्चो की कक्षाएं पहचनने में आसानी होगी.
सभी अध्यापकों को डाटाबेस तैयार करने के दिए आदेश
इन पोस्टरो में निपुण भारत, निपुण हरियाणा, नई शिक्षा नीति 2020 और G-20 के चिह्न भी लगाए जाएंगे. शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापको का Database तैयार करने के आदेश दिए है. इसके बाद एक वेंडर नियुक्त किया जाएगा जो शिक्षको के Poster एल्यूमिनियम या लोहे की Sheet पर बनाएंगे. प्रत्येक Poster के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 400 रुपये का बजट जारी किया गया है. इस 400 रूपये में Poster बनाने से लेकर स्कूलो में लगाने तक का कार्य करेंगे.
Poster प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिन का दिया समय
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला की प्रत्येक कक्षा में शिक्षकों के नाम, Photo, उपनाम और स्कूल का नाम दर्ज किया जाएगा. जिस वजह से विद्यालय आने वाले बच्चों के साथ- साथ अभिभावकों को भी प्रभारी के बारे में कुछ जानकारी मिल पाएगी. इसलिए शिक्षा विभाग ने ई-टेंडरिंग के माध्यम से पोस्टर प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिनों का समय निर्धारित किया है. इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारियों को नियमित अंतराल पर कक्षाओ में ‘हमारे गुरुजन’ पोस्टर लगाने की प्रगति Report शिक्षा निदेशालय के साथ साझा करनी होगी.