अब दिल्ली के बस डिपो में शुरू होगी प्राइवेट पार्किंग सुविधा, DTC परिवहन विभाग ने जारी किया टेंडर
नई दिल्ली :- लगातार यातायात परिवहनो की संख्या बढ़ती जा रही है. वही दिल्ली परिवहन निगम की बात करें तो दिल्ली में जनसंख्या अधिक होने के कारण बसों की संख्या भी अधिक है. ऐसे में बसों को खड़े होने के लिए Parking की भी जरूरत पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) अपने 41 बस डिपो में Private पार्किंग की सुविधा करने जा रही है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है.
शुरुआती दिनों में अधिक भीड़भाड़ वाली जगहो में की जाएगी सुविधा
दिल्ली परिवहन निगम प्राइवेट पार्किंग की सुविधा करने जा रही है, यहां पर पार्किंग करने पर MCD और NDMC द्वारा पार्किंग शुल्क लागू किया जाएगा. पार्किंग करने का समय सुबह 9:00 से लेकर शाम 7:00 तक रहेगा. इसके बाद यहां पर दिल्ली परिवहन निगम की बसें खड़ी की जाएंगी. शुरुआत में यह सुविधा कालकाजी, अंबेडकर नगर, हरी नगर, नोएडा, मायापुरी, शादीपुर जैसे इलाकों में शुरू की जाएगी. दिल्ली के यह इलाके ऐसे हैं जहां पर बहुत अधिक भीड़भाड़ रहती है.
2 महीने में शुरू कर दी जाएगी यह सुविधा शुरू
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से 1 से 2 महीने में DTC बस डिपो पर प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. शुरुआती 2 वर्षों में इसे अनुबंध पर दिया जाएगा. इसे 1-1 वर्ष करके 3 बार बढ़ाया जाएगा. वाहनों का ध्यान रखने के लिए पार्किंग स्थान पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. यहां पर वाहन खड़े करने के लिए आगामी बुकिंग भी करवाई जा सकेगी, इसके अलावा वाहन चालक महीने भर के लिए भी पार्किंग कर सकते हैं.
वर्ष 2004 में भी शुरू की गई थी यह व्यवस्था
परिवहन निगम के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2004 में दिल्ली परिवहन निगम ने करीब 16 डिपो को प्राइवेट पार्किंग के लिए खोला था. जिसमे से कुछ पार्किंग Station सफल नहीं हो पाए थे. इसके अलावा पार्किंग स्टेशन बनने से निगम को आर्थिक लाभ तो होगा ही साथ में खाली जगह का भी अच्छा उपयोग हो पाएगा. इसके अलावा DTC द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग स्पेस बनाने की भी योजनाएं बनाई जा रही है.