Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Indian Railway: अब TTE के भरोसे नहीं रहेंगे वेटिंग टिकट वाले रेल यात्री, रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा

नई दिल्ली :- Indian Railway अपने यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समय – समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है. भारतीय रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रा को सस्ता तथा सुरक्षित यात्रा बनाना है. अब Indian Railwayकी नई सुविधा से Train में वेटिंग लिस्ट के यात्री जल्दी ही चाट बनने के बाद आसानी से यह पता कर सकते हैं किस श्रेणी की बोगी में कितनी Seats खाली है. अब रेलवे के द्वारा खाली सीटों की सूची को Mobile पर देने के लिए IRCTC की Site में नया Feature जोड़ने का प्रोसेस Start है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि 3 महीने के बाद यह व्यवस्था शुरू हो सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Indian Railway female cti news

रेलवे शुरू करने जा रहा है यह व्यवस्था

रेलवे के द्वारा जारी की जा रही इस नई व्यवस्था में जो यात्री IRCTC के अंतर्गत टिकट बुक कराते हैं उन्हें टिकट बुक कराते समय ही ट्रेन चार्ट के Option को सिलेक्ट करने का मौका मिलेगा. इसके पश्चात आईआरसीटीसी के मैसेज से प्राप्त लिंक को खोलने के बाद यात्रियों को को पता चलेगा कि जिस Train में वह यात्रा कर रहे है, उसमें किस लेने में कितनी सीटें खाली हैं. भारतीय रेलवे के द्वारा दिए गए Link पर जो यात्री पहले Click करेगा उसको उपलब्धता के आधार पर Seat मिल जाएगी. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार यदि इस सुविधा का कोई शुल्क लिया  जाता है तो यह शुल्क केवल 5 या 10 रूपये ही होगा.

वर्तमान समय में नहीं है यह सुविधा

वर्तमान समय में IRCTC की साइट पर जाकर Get Train Chart के जरिए खाली सीट का पता किया जा सकता था. परंतु पहले यात्रियों के मोबाइल नंबर पर खाली सीट का ब्यौरा भेजने की सुविधा नहीं थी. पहले वेटिंग टिकट वाले यात्री इसके लिए TT पर निर्भर रहते थे, जो अधिकतर नियम कायदों की बजाय अपनी मनमर्जी से काम किया करते थे.

ऐसे काम करेगा यह System

  • इसके लिए आप IRCTC की साइट पर टिकट बुक करते समय नीचे दाएं और चार्ट वैकेंसी का Option Select करें.
  • यात्रा विवरण के बाद  ट्रेन चार्ट को Click करे.
  • Get Alert वाला SMS / Mail / WhatsApp के विकल्प को Select करें.
  • इसके बाद यदि आप का Ticket Confirm नहीं हुआ है तो आपको खाली Berth सीटों का Alert Mobile पर मिल जाएगा.
  • Book Now का Option Select करने पर उपलब्ध होने वाली Seat बुक हो जाएगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button