अब सरकारी स्कूलों की छात्राएं बनेंगी रानी लक्ष्मी बाई, 215 सरकारी स्कूलों का हुआ चयन
सोनीपत :- महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार अलग- अलग अभियान चलाती रहती है. सरकार लोकतंत्र में भागीदारी के तहत महिलाओ को पंचायत चुनाव में आरक्षण देती है. इसके साथ ही सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के लिए Business Loan के बेहतरीन मौके भी प्रदान करती है. इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग ने लड़कियों को सशक्त करने के लिए एक नया कदम उठाया है. इसके तहत सोनीपत जिले में रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं में रानी लक्ष्मीबाई के समान वीरता और अपने सम्मान के लिए लड़ने का जज्बा विकसित करते हुए उन्हें आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे.
215 स्कूलों का हुआ चयन
कक्षा आठवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिले के 215 स्कूलों का चयन किया गया है. जिसमें 6450 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आपको बता दें कि शुरुआती चरण में केवल 140 स्कूलों में ही प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
समग्र शिक्षा अभियान
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देश पर ‘समग्र शिक्षा अभियान’ के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे. इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. आपको बता दें कि है प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के लिए 35 मास्टर Trainers नियुक्त किए गए हैं. ये Trainers प्रत्येक स्कूल में जाकर 40 मिनट के Period में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे. आपको बता दें कि प्रत्येक मास्टर ट्रेनर को चार – चार स्कूलों में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं. Master Trainer संबंधित स्कूल प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्राएं विषम परिस्थिति में बिना विचलित हुए अपनी सुरक्षा कर सकेगी. शुरुआती चरण में उन 140 स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें छात्राओं की संख्या अधिक है. आपको बता दें कि प्रत्येक स्कूल से करीब 30 छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मनोवैज्ञानिक बौद्धिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा. ताकि वह विपरीत परिस्थितियों में अपनी रक्षा स्वयं कर सके.
छात्राओं को सिखाई जाएगी आत्म रक्षा
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा कौशल की प्रारंभिक स्थिति, ताइक्वांडो, वुशु, कराटे, जूडो किक, बॉक्सिंग, मॉडर्न मार्शल आर्ट, कुंग फू, ट्रिपल पंच, मिडिल पंच, फेसपंच, Chest Attack, Thai Defence, Neck Attack, Elbow Attack,बैक साइड डिफेंस, Rib Attack की Technique तथा राउंड किक सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के पश्चात छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा.
इन स्कूलों में चलाया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिले के 215 स्कूलों का चयन किया गया है.आपको बता दें कि शुरुआती चरण के लिए केवल 140 विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.इसके लिए 35 Master Trainers की Duty लगाई गई है. इस कार्यक्रम से छात्राएं अपनी रक्षा खुद करने में सक्षम हो सकेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए Guidelines जारी की जा चुकी है. आपको बता दें कि स्कूल प्राचार्य को भी निर्देश दिए गए हैं कि छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें और महिला शिक्षक की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन करवाएं. जिस स्कूल में महिला शिक्षिका नहीं है तो किसी अन्य शिक्षिका की Duty लगाई.
- सोनीपत :- 47
- गनौर :- 42
- गोहाना :- 31
- कथूरा :- 15
- खरखोदा :- 24
- मुंडलाना :- 26
- राई :- 30
- कुल :- 215