Rapid Rail: अब 180 kmph की स्पीड से माल भी ढोएगी रैपिड रेल, दिल्ली के साथ इन राज्यों की होगी चांदी
नई दिल्ली, Rapid Rail :- RRTS दिल्ली को हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ता है. अब इसके जरिए माल ढुलाई भी होगी. रैपिड रीजनल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) से नॉन-पीक टाइम में माल ढुलाई की Planning की जा रही है. यह रैपिड रेल RAPIDX 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की Speed से दौड़ेगी. यह 1 घंटे में 90 किलोमीटर कवर करेगी जिससे लोग NCR में आसानी से आना-जाना कर पाएंगे.
Logistic Sector को होगा Indirect लाभ
जब RAPIDX में भीड़ कम होगी , तब उसे कार्गो पहुंचाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. RAPIDX के डिपो स्टेशनों पर Warehouse होंगे. NCRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस बारे में दो अध्ययन किए गए हैं जो प्रोत्साहित करने वाले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स सेक्टर को इसका Indirect लाभ होगा. सिंह का कहना है कि इस Project में काफी पैसा खर्च हुआ है इसीलिए हमें कमाई का कोई भी अवसर नहीं छोड़ना है. अभी दिल्ली का कोई डॉक्टर मेरठ के हॉस्पिटल में दो घंटे के काम के लिए जाने में संकोच करता है क्योंकि उसे आने-जाने में छह घंटे का वक्त लग जाएगा. लेकिन जब RAPIDX चलेगी , मेरठ में उपलब्ध डॉक्टर्स की क्वालिटी एकदम Change हों सकती है.
माल ढुलाई से होगा धुआँ और प्रदूषण कम
लेकिन यदि कम कमाई नहीं भी करते है तो माल ढुलाई से रोड पर कंजेशन, धुएं और Pollution में कमी होगी. NCRTC Plan कर रहा है कि Depot पर कार्गो हैंडल करने के लिए वेयरहाउस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों. इससे NCR के उपनगरीय कस्बों के बीच माल की ढुलाई सरल होगी. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ लाइन के बारे में बताये तो दिल्ली के जंगपुरा, गाजियाबाद के दुहाई और मेरठ के मोदीपुरम में वेयरहाउस होंगे.
साहिबाबाद से दुहाई के बीच प्रायरिटी सेक्शन बनकर तैयार
साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबा प्रॉयरिटी सेक्शन बनकर तैयार हों चुका है. इसमें 5 Station हैं और आशा है कि यह Section जल्द शुरू होगा. वहीं, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 2025 से ऑपरेशनल होना संभावित है. इन सब के बाद कार्गो मूवमेंट पर Decision होगा. पहले पूरे कॉरिडोर पर पैसेंजर मूवमेंट Check किया जाएगा. दिल्ली-मेरठ के अलावा दो अन्य Corridor दिल्ली-गुड़गांव-SNB-अलवर और दिल्ली-पानीपत भी है. दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर के माध्यम से Delhi को हरियाणा के मुरथल, गन्नौर, समालखा और पानीपत से Connect किया जाएगा.