अब दिल्ली से करनाल तक दौड़ेगी रैपिड रेल, केवल 45 मिनट में पूरा होगा सफर
दिल्ली से करनाल की दूरी 135 किलोमीटर है. सड़क मार्ग से करनाल से दिल्ली जाने में अभी ढाई घंटे का समय लगता है. दिल्ली-करनाल के बीच रैपिड रेल चलने से यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा और केवल 45 मिनट में ही रैपिड रेल दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय कर लेगी. इस रूट पर चलने वाली रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.
दिल्ली से करनाल तक 17 मेट्रो स्टेशन बनेंगे
दिल्ली-पानीपत रैपिड मेट्रो रेल लाइन के करनाल तक विस्तार के बाद मेट्रो स्टेशन भी तय कर लिए गए हैं. दिल्ली से करनाल तक 17 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इसमें करनाल में 3 स्टेशन होंगे. दिल्ली-करनाल रैपिड रेल लाइन का काम जल्द शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार के साथ हरियाणा सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है। ट्रेन के रूट और उसके स्टेशन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है.
6 से 10 मिनट में चलेगी ट्रेन
रैपिड रेल की सर्विस यात्रियों को 6 से 10 मिनट के अंदर उपलब्ध होगी. इस ट्रेन में एक बार में 250 लोग सफर कर सकेंगे. दिल्ली-करनाल के बीच रैपिड रेल चलने का फायदा करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल और चंडीगढ़ तक के लोगों को फायदा होगा. इसके चलने के बाद लोगों के समय और धन, दोनों की बचत होगी. दिल्ली और NCR क्षेत्र में काफी संख्या में उत्तरी हरियाणा और अन्य क्षेत्रों के लोग पढ़ाई और नौकरी के लिए रहते हैं. घर से ज्यादा दूर होने के कारण अप-डाउन नहीं कर पाते, नाइट स्टे ही विकल्प रहता है. रैपिड मेट्रो के शुरू होने से सफर सुगम होगा और लोग नाइट स्टे के झंझट से भी बचेंगे.