FPO Yojana: अब भारत के किसान भी बनेंगे बिजनेसमैन, सरकार देगी 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद
नई दिल्ली :- सरकार समय-समय पर किसानों के लिए लाभकारी Yojana क्रियान्वित करती रहती है. इन योजनाओं का सीधा सा लक्ष्य किसानों को सहायता मुहैया करवाना होता है. इसी कड़ी में सरकार अब किसानों के लिए एक और योजना लेकर आई है जिसका नाम पीएम किसान फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन योजना (PM Kisan FPO Yojana) है. इस Yojana के जरिए सरकार अब किसानों को व्यापारी बनाना चाह रही है.
सरकार किसानों को दें रही 15 लाख रुपए
इस Yojana के तहत पात्र किसानों को सरकार की तरफ से 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. केवल इतना ही नहीं इस राशि पर किसानों को कुछ प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाता है. आपको बता दें कि यह योजना केवल एक किसान के लिए नहीं है बल्कि यह एक ग्रुप Scheme है. जिसमें कुल 11 किसानों को मिलकर एक Firm रजिस्टर्ड करानी होती है. इसके बाद आपको अपना व्यापार भी Select करना होता है. सारी फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद आपको आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया जाता है.
11 किसानों का खोला जाएगा Joint Account
ध्यान रहे कि फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन योजना (PM Kisan FPO Yojana) के तहत आपको जिस भी व्यापार को चुनना है उसके लिए अनिवार्य है कि वह खेती से जुडा होना चाहिए. सरकार द्वारा आपको जो 15 लाख रुपए दिए जाएंगे उसमें आप कृषि से जुड़े हुए उपकरण, खाद, बीज, दवाएं इत्यादि खरीद सकते हैं. आर्थिक सहायता के यह पैसे भेजने के लिए सभी 11 किसानों का जॉइंट अकाउंट (Joint Account) खोला जाएगा और उसी में इस राशि को Transfer किया जाएगा. ऐसा करने से पूरी पारदर्शिता बनी रहती है. अगर किसान अपने इस व्यापार को चलाने में सफल हो जाते हैं तो सरकार उन्हें कुछ सब्सिडी भी प्रदान करती है.
इस प्रकार कर सकते है Apply
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 के लिए सरकार जल्द ही फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन योजना (PM Kisan FPO Yojana) के लिए नॉटिफिकेशन जारी करेगी. उसके बाद आप आधिकारिक Website पर जाकर Apply कर सकते हैं. किसान सबसे ज्यादा मेहनत करता है. किसान के परिश्रम के कारण ही पूरे देश का पेट भर पा रहा है परंतु सबसे ज्यादा गरीब भी किसान ही है. इसीलिए इस Scheme का सीधा लक्ष्य किसानों की स्थिति में सुधार लाना है. स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करना है.