अब एक्सप्रेसवे पर रफ्तार भरना पड़ेगा महंगा, स्पीड लिमिट क्रॉस होते ही ऑनलाइन चालान
फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) लिंक रोड पर सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (DND- KMP एक्सप्रेसवे) के 24 किलोमीटर को पिछले महीने वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन इस सड़क मार्ग पर वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से ज्यादा रफ्तार में वाहन दौड़ा रहे हैं.
स्पीड के धड़ल्ले से चालान
कुछ वाहनों की अधिकतम रफ़्तार 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज हुई है. पिछले 1 महीने की बात करें तो करीब 1 हजार वाहनों के स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार से दौड़ने पर ऑनलाइन चालान काटे जा चुके हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित गति सीमा से ही अपने वाहन को चलाएं. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन अक्सर हादसों को न्योता देते हैं. इसलिए स्पीड लिमिट का ध्यान रखें.
DND फ्लाईओवर से सोहना तक 59 किलोमीटर लंबे DND- KMP एक्सप्रेसवे पर मीठापुर से सेक्टर 65 तक के हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोला गया है. इस हिस्से का अभी तक औपचारिक रूप से उद्घाटन नहीं हुआ है. इस सड़क मार्ग पर कारों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा और ट्रकों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड लिमिट तय की गई है.
आनलाइन काटे जा रहे चालान
ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस सड़क मार्ग पर एक स्पीड ट्रैकर खड़ा किया गया है जो मॉनिटर करता रहता है. ये स्पीड लिमिट तोड़ने वाले वाहनों को कैमरे से रिकार्ड कर ऑनलाइन जुर्माना करता है. यहां पर हाई स्टैंडर्ड के कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं, स्पीड दर्शाने वाली डिस्प्ले भी लगाई गई है.
यहां से फरीदाबाद में एंट्री
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से फरीदाबाद में एंट्री करने वाले वाहन चालकों के लिए एग्जिट 3 और चार बेहतर ऑप्शन है. ये दोनों प्वाइंट्स आगे जाकर बड़खल और ओल्ड फरीदाबाद से जुड़ते हैं और फिर दिल्ली- मथुरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाते हैं.