अब हरियाणा में किसी भी यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस कोर्स कर सकेंगे छात्र, खुद के जिले में ही दे सकेंगे परीक्षा

अभी तक कैसे होती थी पढ़ाई
अभी तक राज्य विवि अपने क्षेत्राधिकार के संबद्ध कालेज में ही इस तरह की पढ़ाई करवा पाते थे और परीक्षा देने के लिए भी उसी विवि के संबद्ध कालेज में जाकर परीक्षा देनी पड़ती थी। चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस कार्यकाल में 2012 में शिक्षा मंत्री रहते हुए गीता भुक्कल की ओर से विवि के स्टडी सेंटर बंद करवा दिए गए थे। इसके बाद लंबे समय से शिक्षकों व स्टूडेंट की मांग बनी थी कि उन्हें पढ़ाई के ज्यादा मौके दिए जाए। डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो-2020 रेगुलेशन की ओर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन की राज्य के अंदर ज्यूरिडिक्शन की व्यवस्था की है। इससे प्रदेशभर से 10 से 12 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा।
वर्ष 2021 में बनी कमेटी
इस मामले में सरकार की ओर से 2021 में एक कमेटी का गठन किया गया। राज्य सरकार की ओर से तीन विवि कुरुक्षेत्र विवि, जीजेयू हिसार और एमडीयू रोहतक के सेंटर फार डिस्टेंस लर्निंग के डायरेक्टर और हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमन को शामिल किया। ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कई दौर की वार्ता की। हरियाणा उच्चतर परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में भी बैठकें चलती रही। लंबे प्रयास के बाद अब इस पर सहमति बनी है। कुछ दिन पूर्व कबीर कुटिया में कुलपतियों की बैठक में भी इस पर चर्चा की गई।