नई दिल्ली

अब द‍िल्‍ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना होगा महंगा होगा, टिकट से अलग देने होंगे 810 रूपए

नई दिल्ली :- अगर आप भी अक्‍सर द‍िल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट से फ्लाइट लेते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, दिल्ली एयर पोर्ट से आने-जाने वाले घरेलू यात्रियों को जल्द पीक आवर्स के दौरान हवाई यात्रा के लिए ज्‍यादा पेमेंट करना पड़ सकता है. इसके अलावा, इंटरनेशनल फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों को इकोनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी में सफर करने वालों की तुलना में ज्‍यादा पैसा देना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये दोनों प्रस्ताव देश में क‍िसी भी एयर पोर्ट के ल‍िए पहली बार होंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
flight

अलग-अलग समय और क्लास के हिसाब से फीस लगाने का प्‍लान

दरअसल, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों पर यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) लगाने का प्रस्ताव दिया है. अभी ये फीस केवल जाने वाले यात्रियों से ली जाती है. साथ ही, अलग-अलग समय और क्लास के हिसाब से अलग-अलग फीस लगाने की बात चल रही है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि एक साथ बहुत ज्‍यादा किराया न बढ़ाना पड़े और डीआईएएल (DIAL) की बड़ी योजनाओं को पूरा करने में मदद म‍िल सके.

जांच और परामर्श के बाद प्रस्तावित दरों को सही करेगा

आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली डायल (DIAL) ने हवाई सेवाओं के शुल्‍क के लि‍ए एक प्रस्तावित टैरिफ कार्ड एयरपोर्ट आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) को सौंपा है. यह अपनी जांच करेगा और परामर्श के बाद प्रस्तावित दरों को सही करेगा. हवाई सेवाओं के शुल्कों में लैंडिंग और पार्किंग फीस जैसे शुल्क शामिल होते हैं, जिनका इस्‍तेमाल एयरलाइंस किराये को तय करने के लि‍ए करती हैं, साथ ही यूडीएफ (UDF) भी शामिल है. इसका भुगतान यात्रियों की तरफ से सीधे एयरपोर्ट ऑपरेटर को को किया जाता है.

अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर 52 रुपये का यूडीएफ

अभी, दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों से करीब 52 रुपये (टैक्स अलग से) यूडीएफ लिया जाता है.  लेकिन, डायल (DIAL) इस फीस को बढ़ाकर 610 रुपये और 1620 रुपये करने का प्रस्ताव दे रही है. इसके अलावा दूसरी तरह की हवाई फीस में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. डायल (DIAL) ने एईआरए (AERA) को भेजे अपने लेटर में प्रस्तावित टैरिफ कार्ड के साथ कहा है कि डायल (DIAL) को पिछले कुछ समय से नुकसान हो रहा है. चालू वित्त वर्ष में नुकसान 1,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा होने की उम्मीद है.

430 से बढ़कर 810 रुपये हो जाएगा चार्ज

इंटरनेशनल फ्लाइट लेने वाले इकोनॉमी कैटेगरी के यात्रियों के लिए प्रस्तावित यूडीएफ (UDF) 430 रुपये से लेकर 810 रुपये रखा गया है. वहीं बिजनेस कैटेगरी के यात्रियों के लिए शुल्क का दायरा 860 रुपये से 1620 रुपये तक रखा गया है. एयरपोर्ट आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण (AERA) को सौंपे गए प्रस्ताव के मुताबिक पहले दो साल 2025-26 और 2026-27 के लिए प्रत्येक इकोनॉमी क्लास के यात्री के लिए 810 रुपये और फिर 2027-28 और 2028-29 के लिए 430 रुपये यूडीएफ लगाने का प्रस्ताव है.

300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क

अंतरराष्ट्रीय विमान से उतरने वाले इकोनॉमी कैटेगरी के लिए प्रस्तावित शुल्क पहले दो साल के लि‍ए 280 रुपये प्रति व्यक्ति और 2025-2029 नियंत्रण अवधि के अंतिम दो साल के लिए 150 रुपये है. बिजनेस कैटेगरी वाले यात्र‍ियों के मामले में 2025-26 और 2026-27 के लिए 570 रुपये प्रति व्यक्ति और 2027-28 एवं 2028-29 के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क प्रस्‍ताव‍ित क‍िया गया है. इसके साथ ही डायल ने व्यस्त और गैर-व्यस्त घंटों के लिए घरेलू विमान से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों पर अलग-अलग यूजर फीस लगाने की मांग की है.

रेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क

डायल ने कहा है कि घरेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क व्यस्त अवधि में 315 से 610 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं घरेलू यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क गैर-व्यस्त समय में 115-210 रुपये प्रति व्यक्ति है. दिल्ली हवाई अड्डे पर अमूमन सुबह पांच बजे से 8.55 बजे तक और शाम छह बजे से 8.55 बजे तक का समय व्यस्त होता है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button