Haryana News Today: हरियाणा में अब खत्म होगा सिलेंडरों का झंझट, पाइपलाइन के जरिए मिलेगी Gas
चंडीगढ़ :- पंचकूला वासियों कों जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. जल्द ही पाइपलाइन के जरिए लोगों को गैस मिलेगी. बता दे कि शहरी एरिया के पेट्रोल पंपों पर सीएनजी गैस की लाइन पहुंचने के बाद लोगों को CNG भरवाने के लिए दूर-दराज के इलाकों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. शहर में Gas की पाइप लाइन आ जाने की वजह से सिलेंडरों का झंझट भी समाप्त हो जाएगा. खबरें सामने आई है कि इस साल के Last तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साल के लास्ट तक सभी सेक्टरों में गैस की लाइन में पाइप लाइन बिछाने की तैयारी है.
इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा यह कार्य
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. जिसके बाद सिलेंडर कम ज्यादा होने वाले झंझट से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. इतना ही नहीं, जितनी गैस इस्तेमाल हो गई, उसको लेकर भी मीटर लगा दिए जाएंगे. उसी हिसाब से फिर आपको बिल का भुगतान करना होगा. यानी कि जिस प्रकार आपके घर में बिजली के मीटर लगे हुए हैं उसी प्रकार ही अब गैस की तर्ज पर भी मीटर लगाए जाएंगे. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस क्रम में एक सर्वे किया गया और उसकी एक Report भी तैयार की गई. इस आधार पर खबरें सामने आई है कि अडानी ग्रुप द्वारा पाइप लाइन डालने की मुहिम चलाई जा रही है
मार्च में पूरा हो जाता कार्य तकनीकी वजह से लगेंगे तीन चार- महीने अतिरिक्त
चंडीगढ़- कालका मुख्य हाईवे पर डाली गई पाइप लाइन से शहर के कई हिस्सों में सप्लाई की जाएगी. मुख्य लाइनों के जरिए बाकी सेक्टर में सप्लाई करने की रणनीति पर भी कार्य किया जा रहा है. कुल मिलाकर बात की जाए, तो पाइप लाइन डालने का काम तेजी से किया जा रहा है. साथ ही पम्पो की सप्लाई के लिए भी तेजी से कार्य किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से मार्च तक मुख्य मार्ग व हाईवे किनारे लगे पंपों को सीएनजी की आपूर्ति पाइप लाइन के जरिये की जाने की तैयारिया थी, परंतु कुछ तकनीकी वजह से इसमें थोड़ी देरी हो सकती है. अगले 4 से 5 महीने के अंदर सभी पंपों में इसकी सप्लाई मिलनी भी शुरू हो जाएगी. पंचकूला नगर निगम और हरियाणा शहरी प्राधिकरण इस दिशा में कोआर्डिनेशन के साथ ही इस मुहिम को आगे ले जाने में लगे हुए हैं.