Toll Tax News: अब टोल बूथ पर जाम का झंझट होगा खत्म, इस तकनीक से दौडते वाहनों का कटेगा टैक्स
नई दिल्ली :- कई बार सफर करते हुए आपने भी टोल Tax दिया होगा. अक्सर आपने देखा होगा कि Toll Tax के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है हालांकि Fastag के आने के बाद यह थोड़ा कम हुआ है. आने वाले समय में टोल पर रुकने की समस्या ही खत्म हो सकती है, क्योंकि सरकार जल्द ही Tool प्लाजा पर एक Special Technic लगाने जा रही है. नई खास तकनीक से Toll प्लाजा पर वाहनों की भीड़ नहीं होगी जिससे जाम भी नहीं लगेगा.
कम हुआ है Toll Booth पर लगने वाला औसत वक्त
राज्यसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश के टोल प्लाजा पर लगने वाले Average समय में कमी आई है. जो Waiting Time पहले औसत 734 सेकेंड था वो कम होकर मात्र 47 सेकंड रह गया है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर FASTag लगने के बाद से टोल प्लाजा का कलेक्शन भी बढ़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से पूछा था कि सरकार टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम की तरफ ध्यान दे रही है या नहीं.
बनाए जाएंगे गेट फ्री प्लाजा
क्या इस समस्या के लिए कोई नया सिस्टम Develop किया जा रहा है. इस पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से जानकारी दी गई कि शीघ्र ही देश में Global Navigation Satellite System (GNSS) पर आधारित गेट Free प्लाजा बनाए जाएंगे. इससे लोगों को प्लाजा पर कुछ वक्त के लिए भी नहीं करना होगा. इस पर काम करने के लिए सरकार ने एक Consultant की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि FASTag लगने के बाद से टोल प्लाजा पर रुकने का औसत वक्त कम हुआ है.
पायलट प्रोजेक्ट पर भी किया जा रहा है काम
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जो Survey किया है उसमें सामने आया है कि FASTag लागू होने से पहले आमतौर पर गाड़ियों को 734 सेकंड का वक्त लगता था जो अब घटकर केवल 47 सेकंड रह गया है. इसके अतिरिक्त सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना Automatic टोल कलेक्शन में सक्षम करने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे) से जुड़े एक पायलट Project पर भी काम किया जा रहा है.