अब इनकम टैक्स विभाग चेक करेगा आपकी कमाई की सारी कुंडली, सोशल मीडिया से लेकर ये सब डाटा किया जाएगा वेरीफाई
नई दिल्ली :- इनकम टैक्स (Income tax) बचाने का आखिरी वक्त है. 31 मार्च के बाद फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए टैक्स बचाने के लिए अब भी वक्त है, अगर आप ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax regime) के जरिए टैक्स बचाते हैं और अपनी इन्वेस्टमेंट को नियमित रखना चाहते हैं तो ये आखिरी मौका है. क्योंकि, इसके बाद इस वित्त वर्ष के लिए आप टैक्स नहीं बचा पाएंगे. टैक्स बचाने (Save Tax) के लिए इन्वेस्टमेंट के बाद रिटर्न भरने की तैयारी शुरू होगी.
जानकारी छुपाई तो होगा एक्शन
लेकिन, अपनी कमाई की पूरी जानकारी आपको टैक्स डिपार्टमेंट को देनी होती है. अगर कोई भी जानकारी छुपाई या अपनी इनकम को कम दिखाने की कोशिश की तो इनकम टैक्स विभाग इसे पकड़ लेगा. क्योंकि, आपकी कमाई की पूरी कुंडली टैक्स विभाग के पास होती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) 1 या दो जगह से नहीं बल्कि 46 जगह से आपकी कमाई की पूरी जानकारी इकट्ठा करता है. और अगर ये जानकारी मिसमैच होती है तो आपको नोटिस मिल सकता है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 46 जगह, जहां से आपकी पूरी कुंडली निकालता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट.
सब सब चीज़े होती है चेक
- सैलरी अकाउंट, सेविंग्स, क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स
- म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटीज, कैश पेमेंट का हिसाब
- विदेश यात्रा, लॉटरी, हॉर्स रेस जैसी कमाई का हिसाब
- इंश्योरेंस कमीशन, जमीन बिक्री का हिसाब
- बिजनेस ट्रस्ट, इन्वेस्टमेंट फंड्स जैसी कमाई