अब हरियाणा- दिल्ली के बीच सुहावना होगा सफर, बनने जा रहा है छह लेन का ये शानदार रोड
चंडीगढ़ :- हरियाणा और दिल्ली सरकार की तरफ से मिलकर गुरुग्राम- नजफगढ़ सड़क की कनेक्टिविटी को पहले से बेहतर बनाने के लिए देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना बोर्ड से मिलकर कार्य किया जा रहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली गुरुग्राम खंड में 6 लेन मौजूद है, जबकि गुरुग्राम दिल्ली खंड में 2लेन है. अब दिल्ली की तरफ से 1.738 KM लंबी सड़क को छे लेन तक चौड़ा करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है.
अब गुरुग्राम से दिल्ली जाने पर नहीं मिलेगा ज्यादा ट्रैफिक
दिल्ली सरकार की तरफ से इस पर तकरीबन 48 करोड रुपए खर्च करने का एस्टीमेट तैयार किया गया है, इसके लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की भी आवश्यकता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक यह डिसाइड नहीं किया गया है कि यह जमीन हरियाणा सरकार की तरफ से अधिकृत की जाएगी या फिर दिल्ली सरकार ऐसा कदम उठाने वाली है. गुरुग्राम- नजफगढ़ सड़क को ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है, यह सड़क सेक्टर 99 ए से शुरू होकर और सेक्टर 108 -109 की मेन रोड तक जाती है.
20 मीटर चौड़ी सड़क को किया जाएगा और भी चौड़ा
गुरुग्राम की तरफ से सड़क की चौड़ाई 75 मीटर है जबकि दिल्ली की ओर से यह लगभग 20 मीटर चौड़ी है इस वजह से वाहन गुरुग्राम से तो काफी तेज स्पीड में निकलते हैं, परंतु जैसे ही वह दिल्ली आते हैं तो केवल दो लाइन ही बचाती है जिस वजह से आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार इस पर कड़ा कदम उठाने वाली है.सड़क की चौड़ाई को 75 मीटर तक करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से भी द्वारका एल्वेटेड एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम दिल्ली सीमा पर एक टोल प्लाजा स्थापित किया जा रहा है, जो जून महीने के अंत तक बनकर पूरा भी हो जाएगा.