Haryana Roadways News: अब हरियाणा में यात्रियों का सफर होगा सुहावना, जल्द रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 600 बसें
चंडीगढ़ :- यदि आप भी रोडवेज में सफर कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज में 600 नई बसों को शामिल किया जा सकता है. इन बसों के शामिल होने से यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा मिलने वाली है. जानकारी देते हुए बताया गया कि 600 बसों में से 500 बसें सामान्य और 100 एसी बसें होने वाली है. कुछ मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में इन बसों का प्रयोग किया जा सके. जल्द ही इनको लेकर टेंडर भी निकल जाएगा.
जल्द रोडवेज के बेड़े में शामिल होगी 600 नई बसें
परिवहन विभाग की तरफ से 600 बसों की खरीद के लिए हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है. जैसे ही इस प्रस्ताव पर हरियाणा सरकार की मंजूरी मिलती है, 600 बसों की खरीद प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक हरियाणा रोडवेज ने 150 AC बसें खरीदी है. इन बसों में यात्रियों का रुझान देखते हुए रोडवेज ने 100 और New AC बसें खरीदने का प्लान बनाया है.
यात्रियों को मिलेगा पहले से बेहतर सुविधा का लाभ
इसके अलावा, रोडवेज की तरफ से तकरीबन 500 सामान्य बसों को भी बड़े में शामिल किया जाएगा. इससे पहले भी हरियाणा सरकार की तरफ से 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला लिया गया था.इस साल हरियाणा सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में बसों को अपने बेडे में शामिल किया जाएगा. इससे यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा. नई बसों के बेड़े में शामिल होने से कई रूटों पर बस सेवा को शुरू किया जा सकता है.