Tyres Rules: अब गीली सडकों पर नहीं रहेगा फिसलने का डर, टायरों के लिए सरकार ला रही है नए नियम
ऑटोमोबाइल डेस्क :- आज की यह खबर मुख्यतः टायर और ऑटो कंपनियों के लिए है. सरकार की तरफ से Tyre को लेकर नए नियम जारी किये जा रहे है. उपभोगताओं को भी इसका लाभ मिलता दिख रहा है. यदि यह नए नियम लागू हो जाएंगे तो गीली सड़क पर गाड़ी चलाने से गाड़ी के पलटने की संभावनाओं में कमी आएगी और गाड़ी की पकड़ मजबूत बनेगी. इस Service के लिए सरकार की तरफ से तैयारियां की जा रही है.
टायर डिजाइन को लेकर बनाए जा रहे नए नियम
सरकार टायर Design को लेकर नए नियम बना रही है जो 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हो जाएंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक Notification जारी किया है, जिसके अनुसार अब आपकी गाड़ी और भी ज्यादा माइलेज दे सकती है. जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि गाड़ियों के टायरों में थोड़ा बदलाव किया जाएगा जिससे घर्षण कम होगा और ग्रिप में तेजी आएगी. इसके अलावा चलते वक्त आपकी गाड़ी से ज्यादा आवाज भी नहीं होगी.
टायर के लिए स्टार रेटिंग भी होगी लॉन्च
सरकार ने रोलिंग रेसिस्टेन्स (Rolling Resistance) और वेट ग्रिप (Wet Grip) के लिए नए Standard तैयार किए हैं. ये नए मानक 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे. इसके अतिरिक्त रोलिंग साउंड के लिए 1 October 2024 से प्रभावी होगा. मंत्रालय ने C-1, C-2 और C-3 गाड़ियों के Standard टायर तैयार करने के लिए कहा है. C-1 के लिए पैसेंजर कार टायर, C-2 के लिए लाइट ट्रक टायर व C-3 के लिए हैवी ट्रक टायर बनाये जायेंगे. Transport मिनिस्ट्री और हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की तरफ से शीघ्र ही टायर के लिए स्टार रेटिंग भी Launch की जाएगी.
विदेशों से घटिया क्वालिटी के टायर इंपोर्ट पर लगेगी रोक
रेटिंग देखकर ग्राहक अपने Use के अनुसार अच्छा और सुरक्षित टायर चुन सकते है. ग्राहकों को इससे दूसरा लाभ ये होगा कि वें टायर की रेटिंग के आधार पर उसकी क्वालिटी पहचान सकेंगे. नए डिजाइन की वजह से उन्हें सड़क पर टायरों से अच्छी ग्रिप मिलेगी और टायरों की Quality भी पहले से बेहतर होगी. सबसे विशेष बात यह है कि अब विदेशों से बेकार Quality के टायर Import पर रोक लग पायेगी. वर्तमान में भारत चीन से बड़े पैमाने पर टायरों का आयात कर रहा है.