अब हरियाणा में वोट डालने में लम्बी लाइन नहीं बनेगी समस्या, घर बैठे मोबाइल से हो जायेगा काम
चंडीगढ़ :- वर्ष 2024 में हरियाणा में विधानसभा के चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. जिसके लिए सभी पार्टियों नें तैयारियां शुरू कर दी है. वही हरियाणा सरकार ने अबकी बार मतदाताओं की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखते हुए क्यु मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन निर्मित की है. इस App के माध्यम से मतदाताओं को अधिक समय तक लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा, जिससे मतदाताओं के समय की बचत होगी.
ऐसे युवा करवा सकते हैं मतदान लिस्ट में नाम शामिल
भारत निर्वाचन आयोग के उप- निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार ने वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 18 वर्ष आयु होने के बाद युवा अपना नाम मतदाता List में दर्ज करवा सकता है. परंतु अबकी बार निर्वाचन आयोग ने 17 वर्ष की आयु में भी युवाओं को मतदान देने का अधिकार दिया है. यदि कोई युवा 1 जनवरी, 1 April, 1 जुलाई या फिर 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल का होता है तो वह स्वयं का नाम वॉटर List में दाखिल करवा सकता है.
अनुच्छेद 324 में किया गया है निर्वाचन आयोग का वर्णन
इसके अलावा निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार ने बताया कि अनुच्छेद 324 में भारतीय निर्वाचन आयोग का वर्णन किया गया है. इस Article के तहत चुनाव आयोग मतदाता सूची तैयार करती है और Election करवाती है. भारत में होने वाले चुनावों में निर्वाचन आयोग की बहुत बड़ी भूमिका रहती है. इसके निर्वाचन आयुक्त ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने और कम करने से संबंधित जानकारी उपायुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजनीतिक पार्टियों को देना सुनिश्चित करें.
प्रदेश की मतदाता सूची में शामिल कुल मतदाता
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल नें जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र भू- तल Ground फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में Tatal 1,95,48,846 मतदाता है जिसमें से 1,04,16,965 पुरुष मतदाता, 91,31,447 महिला मतदाता और 434 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है. उन्होंने बताया कि एक मतदान केंद्र पर करीब 984 मतदाता वोट देने के लिए पहुंचेंगे.