अब दिल्ली में सफर करना होगा और भी आसान, बस स्टॉप पर यात्रियों को फ्री में मिलेगी ये बड़ी सुविधा
नई दिल्ली :- यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ो बसें चलाई जा रही है. वही बहुत सारे यात्री ऐसे भी होते हैं जो प्रतिदिन काम के सिलसिले में DTC और क्लस्टर बसों से यात्रा करते हैं. दिल्ली के बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जहां पर बसों को यात्रियों के लिए रुकना होता है ताकि कोई भी यात्री Bus सुविधा से वंचित न रहे. केंद्रीय परिवहन निगम की तरफ से बसों के ठहराव के लिए 2200 बस स्टॉपेज बनाए गए हैं.
केंद्रीय परिवहन निगम कर रही रोड मैप लगाने का कार्य
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली NCR में 2200 बस स्टॉप होने के कारण यात्रियों को Bus रूट जानने में काफी समस्या होती है. यात्रियों की इस समस्या को समाप्त करने के लिए केंद्रीय परिवहन निगम Route मैप लगाने का कार्य कर रही है. अबतक करीब 200 से अधिक Bus स्टॉपेज पर रूट मैप लगाया जा चुका है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को रूट की सही जानकारी देने के लिए Route मैप लगाने का कार्य किया जा रहा है.
नागरिकों को होगी सुविधा
इसके अलावा DTIDC ने बताया कि रोड मैप लगाने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. शुरुआती चरण में करीब 2000 बस स्टॉपेज़ पर रूट मैप लगाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस योजना को पूरा करने के लिए करीब 27 करोड रुपए तक की लागत आएगी. रूट मैप लगाने से जहां एक तरफ यात्रियों को तो फायदा होगा ही वही वाहन चालकों को भी रास्ते पहचाननें में आसानी रहेगी.
महिलाओं बच्चों और दिव्यांगों का रखा जाएगा खास ख्याल
केंद्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा Route मैपिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2200 के करीब बस स्टॉपेज है और जल्द ही 1400 नए बस स्टॉपेज बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए रैंप की सुविधा भी की जाएगी. इसके अलावा महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए पैनिक बटन लगाया जाएगा.